scorecardresearch
 

एक सीन करके शाहरुख ने किया फि‍ल्म से इनकार, बोले 'सलमान से करवा लो'

30 साल से भी ज्यादा वक्त बाद भी 'कल हो ना हो' की लिगेसी बहुत दमदार है. ये उन फिल्मों में से एक है जिनमें शाहरुख के अलावा लीड रोल में किसी और को सोचा भी नहीं जा सकता. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख ने इसके लिए सलमान का नाम सुझाया था?

Advertisement
X
शाहरुख खान, सलमान खान
शाहरुख खान, सलमान खान

सुपरस्टार शाहरुख खान की जिन फिल्मों को सबसे ज्यादा आइकॉनिक माना जाता है, उनमें से एक है 'कल हो ना हो'. सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ शाहरुख की ये फिल्म कुछ दिन पहले ही जब थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई, तो इसके शोज फिर से भरे हुए नजर आए. 

Advertisement

30 साल से भी ज्यादा वक्त बाद 'कल हो ना हो' की ऐसी लिगेसी की कई वजहें हैं, जिनमें से एक शाहरुख का कम भी है. ये उन फिल्मों में से एक है जिनमें शाहरुख के अलावा लीड रोल में किसी और को सोचा भी नहीं जा सकता. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख ने खुद 'कल हो ना हो' के लिए सलमान का नाम सुझाया था? 

'कल हो ना हो' से पीछे हट गए थे शाहरुख
डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने 'कल हो ना हो' में शाहरुख को डायरेक्ट किया था. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि शाहरुख ने एक सीन शूट करने के बाद फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था. मिर्ची पॉडकास्ट में निखिल ने बताया, 'उन्हें एक बैक इंजरी थी. उन्होंने 'डुप्लीकेट' या किसी फिल्म में एक स्टंट किया था जिसमें उन्हें बैक इंजरी हो गई थी. इस इंजरी की उन्होंने केयर नहीं की इसलिए बाद में उसका हाल बहुत बुरा हो गया. 

Advertisement

निखिल ने आगे बताया कि शाहरुख ने उन्हें फिल्म के लिए सलमान का नाम सुझाया और खुद उन्हें कॉल करने को भी कहा. निखिल ने बताया कि शाहरुख ने उनसे कहा, 'यार मेरे से नहीं होगा. मैं एक काम करता हूं सलमान को फोन करता हूं, आप सलमान के साथ बना लो.' निखिल ने जोर देकर बताया कि ये शाहरुख का कोई मजाक नहीं था, वो इस बात को लेकर सीरियस थे.

इस वजह से शाहरुख के साथ ही बन पाई फिल्म 
निखिल ने आगे बताया, 'उन्होंने कहा कि मैं सर्जरी के लिए जर्मनी जा रहा हूं, जिसके बाद रिकवर करने के लिए मुझे 6 महीने लगेंगे. तुम लोग 6 महीने के लिए तो ठहरोगे नहीं. पर मैंने कहा कि हम वेट कर लेंगे.' 

शाहरुख सर्जरी करवाकर लौटे और फिर उन्होंने 'कल हो ना हो' पर दोबारा काम शुरू किया. अगर निखिल और फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, शाहरुख का इंतजार करने की हालत में नहीं होते तो शायद 'कल हो ना हो' की लिगेसी आज वैसी ना होती, जैसी अभी है. शाहरुख की बात करें तो वो अब अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement