सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स से दूर कभी भी नहीं हुए. शाहरुख जानते हैं कि उनके फैन्स ही उनकी ताकत हैं इसीलिए वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स से जुड़े रहे हैं. जल्द ही वह फिल्म पठान के जरिए एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं और इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैन्स को कोई भी सवाल पूछने का मौका दिया.
शाहरुख अपने फैन्स से सीधे तौर पर कनेक्ट हुए और लोगों को उनके अतरंगी सवालों के जवाब दिए. शाहरुख के फैन्स ने उनसे हर तरह के सवाल किए और इसी क्रम में एक फैन ने उनसे पूछा, "लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो." शाहरुख खान रोमांस के किंग माने जाते हैं. कहा जाता है कि इंडस्ट्री में उनके जैसे अंदाज में रोमांटिक सीन्स कोई शूट नहीं कर सकता. एक्टर ने अपने फैन का जवाब भी दिया.
Start with not using the word ‘Patana’ dor a girl. Try with more respect gentleness and respect. https://t.co/z1aJ0idK0t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 31, 2021
शाहरुख खान ने अपने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सबसे पहले कोशिश करो कि आप 'पटाना' शब्द का इस्तेमाल नहीं करें. आप और ज्यादा शालीन और सम्मान के साथ कोशिश करें." बता दें कि शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. एक के बाद एक कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था.
आखिरी बार जीरो में आए थे नजर
हालांकि एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखे लेकिन वह पर्दे के पीछे रहकर प्रोडक्शन और बाकी काम करते रहे. बदला समेत उनके कई कमाल के प्रोजेक्ट रिलीज हुए जो कि चले भी लेकिन फैन्स को इंतजार था अपने चहेते सुपरस्टार को पर्दे पर देखने का. बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे और इस फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार अदा किया था.