सोशल मीडिया स्टार, व्लॉगर और एक्टर भुवन बाम हर कामयाबी की नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं. भवुन बाम की नई कामयाबी ये है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और भुवन बाम का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शाहरुख, भुवन पर गुस्साते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख-भुवन आए साथ
'पठान' से चार साल बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं अब 'पठान' ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड बादशाह ने भुवन बाम के साथ मिलकर 'पठान' को लेकर नई घोषणा की है.
वीडियो में शाहरुख, भुवन के साथ मिलकर फैंस को गुड न्यूज दे रहे हैं कि 'पठान' प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. शाहरुख इसकी शुरुआत फिल्म 'पठान' के डायलॉग से करते हैं. पर इसके बाद चुप हो जाते हैं. फिर वो भुवन बाम पर भड़कते हुए कहते हैं कि क्या है यार. आप लोग फिल्म के डायलॉग क्यों इस्तेमाल करते हैं प्रमोशन में. कुछ नया क्यों नहीं सोचते हो?
nothing, just Pathaan sharing some news with you 💣
watch #PathaanOnPrime, Mar 22 in Hindi, Tamil and Telugu@iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham #SiddharthAnand @yrf pic.twitter.com/2SM5PDEKbV— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 21, 2023
क्या बोले भुवन?
शाहरुख खान के साथ काम करने पर भुवन कहते हैं, जब आपको किसी भी क्षमता में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो आप दोबारा नहीं सोचते. यहां मैं 'पठान' के लिए बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक के साथ स्क्रीन साझा कर रहा हूं, जो फिल्म जगत में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. हम दोनों दिल्ली से हैं. इसलिए उनके साथ हमेशा घर जैसा महसूस होता है. हर बार जब मैंने उनके साथ काम किया है, तो यह हमेशा खास रहा है.
यह पहली बार नहीं है जब भुवन ने शाहरुख के साथ काम किया है. भुवन के टीटू टॉक्स के पहले एपिसोड के लिए किंग खान पहले मेहमान बने थे. भुवन बाम और शाहरुख खान में कई समानताएं हैं. पहली ये कि दोनों दिल्ली से हैं. दोनों सेल्फ मेड स्टार हैं. भुवन सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं. वहीं शाहरुख खान दुनियाभर में अपनी कामयाबी का परचम लहरा चुके हैं.