scorecardresearch
 

बच्चे होने की वजह से करियर पर पड़ा असर? Shah Rukh Khan खान ने दिया जवाब

शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों के कितना करीब हैं और उनसे कितनी शिद्दत से प्यार करते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है. आर्यन खान, सुहाना और लिटिल अबराम संग टाइम स्पेंड करने का शाहरुख कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार शाहरुख के एक फैन ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे एक सवाल किया था कि क्या बच्चे होने से उनके करियर पर कोई असर पड़ा है?

Advertisement
X
शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ
शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
  • बॉलीवुड के बादशाह हैं शाहरुख
  • शाहरुख को देशभर से मिल रही बधाइयां

बॉलीवुड इंड्स्ट्री के बादशाह शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हिंदी सिनेमा के किंग खान एक ऐसे रोशन सितारे हैं, जिनकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ सकती है. रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक, शाहरुख हमेशा बेस्ट साबित हुए हैं. आज किंग खान के 56वें जन्मदिन के मौके पर बताते हैं एक्टर की जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा. 

Advertisement

जब शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या बच्चे होने से उनके करियर पर पड़ा असर...
शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों के कितना करीब हैं और उनसे कितनी शिद्दत से प्यार करते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है. आर्यन खान, सुहाना और लिटिल अबराम संग टाइम स्पेंड करने का शाहरुख कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार शाहरुख के एक फैन ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे एक सवाल किया था कि क्या बच्चे होने से उनके करियर पर कोई असर पड़ा है?

बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने करने से किया था इंकार, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

मन्नत या अलीबाग? Shah Rukh Khan कहां मनाएंगे अपने बर्थडे का जश्न? 

एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

इस सवाल का शाहरुख ने इतना इंटरेस्टिंग जवाब दिया कि अगर आप सुनेंगे तो आपको भी मजा आ जाएगा. शाहरुख ने जवाब में कहा था- हां, मैं अपनी सभी हीरोइन्स को अपने बच्चों की तरह ही ट्रीट करता हूं. मैं उन्हें उठाता हूं, उन्हें गले लगाता हूं. मैं उन्हें बेबी कहता हूं...

Advertisement

शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं, जो हमेशा ही अपने मजेदार जवाब से लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. शाहरुख कई मुश्किल सवालों के भी इतने शानदार और अनोखे जवाब देते हैं कि सुनने वाला एक पल के लिए थम सा जाता है. शाहरुख के इंटरव्यूज हो, टॉक शो या फिस अवॉर्ड सेरेमनी, शाहरुख सवाल पूछने वाले की हर गूगली को अपने इंप्रेसिव जवाब से उसी की ओर मोड़ देते हैं. 

बॉलीवुड के बादशाह हैं शाहरुख

शाहरुख के बर्थडे के खास मौके पर आज देशभर के लोग उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं और उनकी खुशहाल जिंदगी और सलामती की दुआएं माग रहे हैं. सेलेब्स भी शाहरुख को खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्टर के बर्थडे के स्पेशल दिन पर हम यही कहेंगे कि शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह थे और हमेशा बादशाह ही रहेंगे.  

 

Advertisement
Advertisement