बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. भले ही एक्टर की फिल्मों ने पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. शाहरुख दुनियाभर में पॉपुलर हैं. वे अपनी अपकमिंग मूवी पठान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हाल ही में यूएस के एक न्यूजपेपर के एक क्रॉसवर्ड में उनसे जुड़ा सवाल पूछा गया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ये सवाल शेयर किया है और शाहरुख के लिए अपना प्यार जताया है.
शाहरुख की पॉपुलैरिटी
एक ट्विटर यूजर ने न्यूजपेपर के क्रॉसवर्ड की फोटो शेयर की है. फोटो में शाहरुख को लेकर सवाल पूछा गया है. सवाल है- वर्सटाइल अवॉर्ड विनिंग इंडियन फिल्म स्टार जिसे लोग SRK के नाम से जानते हैं. पजल में सही जवाब Shahrukh Khan लिखा भी हुआ है. पेज विलसन नाम के एक यूजर ने शाहरुख को टैग करते हुए उन्हें इस बारे में बताया है और साथ ही शाहरुख की तारीफ भी की है.
Hi Shahrukh @iamsrk !! My sister (thanks, Pam!) sent me this pic to let me know that you were a question/answer (most important one!) in the Los Angeles Times crossword puzzle yesterday! :) With so much love & city-pride from L.A. today! 💕🌴@SRKCHENNAIFC https://t.co/9N7jVqKARw pic.twitter.com/cBg07Uru8t
— Paige Wilson (@breakfreeofbox) March 31, 2022
उन्होंने लिखा- 'हाए शाहरुख @iamsrk, मेरी बहन पैम ने मुझे ये फोटो भेजी है और मुझे बताया कि आप बीते दिन यूएस के अखबार लॉस एंजेलिस टाइम्स क्रॉसवर्ड पजल का हिस्सा थे. आपको ढेर सारा प्यार.' शाहरुख खान का सम्मान दुनियाभर में होता है. आज भी वे एशिया के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. शाहरुख ने अपने कई सारी फिल्मों की शूटिंग फॉरेन में की है और उनकी कई सारी मूवीज को फैंस फॉरेन में पसंद भी करते हैं. हाल ही में वे दीपिका पादुकोण के साथ पठान की शूटिंग स्पेन में पूरी करने के बाद भारत वापस लौटे हैं.
Attack Movie Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की फिल्म
पठान को कैसे रोकोगे?
शाहरुख खान पांच साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. उनकी इस मूवी से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. शाहरुख के करियर के लिहाज से भी इस मूवी की अलग ही अहमियत है. हाल ही में फिल्म से उनका लेटेस्ट लुक भी सामने आया था. इसकी टैगलाइन तो लोगों की जुबान पर है. इसमें लिखा था- शाहरुख खान अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे. पिछली बार वे जीरो फिल्म में नजर आए थे.