सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. पठान के बाद शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हो गई है. किंग खान बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के डंकी नाम के एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहें हैं.
पहली बार साथ हिरानी संग काम करेंगे शाहरुख
इंडियन सिनेमा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के यह दो बड़े दिग्गज साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ऐलान शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है. किंग खान ने राजकुमार हिरानी को अपना सैंटा क्लॉस बताया है. फिल्म की अनाउंसमेंट का वीडियो काफी मजेदार और क्यूट है. जिसमें वे राजकुमार हिरानी से फिल्म में काम मांगते दिखे. फिर जब डायरेक्टर ने फिल्म ऑफर की तो मूवी का टाइटल सुन शाहरुख खान कंफ्यूज दिखे.
इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेन्ट करेंगे. वहीं फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. मूवी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म इसी अप्रैल से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी.
किंग खान संग काम करने पर क्या बोले हिरानी?
इस डेवलपमेंट को पूरी तरह से कन्फर्म करते हुए राजकुमार हिरानी कहते हैं, "मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं और अतीत में मेरे कई बार साथ काम करने की कोशिश करने के बाद, आखिरकार डंकी हमारी साझेदारी के रूप में सामने आई है. वो फिल्म में जो ऊर्जा, करिश्मा, ह्यूमर और चार्म लाते हैं, वह अद्वितीय है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं. ”
हिरानी संग काम करने पर खुश शाहरुख
शाहरुख खान ने कहा, "राज कुमार हिरानी इस पीढ़ी के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, हमने हमेशा साथ काम करने की बात की है और मुझे बेहद खुशी है कि हम आखिरकार डंकी के साथ ऐसा कर रहे है. हमने इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू की है और मैं इसके हर पल को संजो रहा हूं. राजू के लिए मैं गधा, बंदर...कुछ भी बन सकता हूं."
'सिंघम' फेम Kajal Aggarwal बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
वहीं तापसी पन्नू ने इसपर कमेंट करते हुए कहा, “मैं इस यात्रा को शुरू करने और इस बेहद खास फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. मैं पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम कर रही हूं, दो ऐसे लोग जिनका मैं पूरे दिल से सम्मान और प्रशंसा करती हूं. ”
फिल्म की बाकी डिटेल्स को सीक्रेट ही रखा गया है. डंकी जैसी मास्टर पीस का इंतजार सभी को बेसब्री से रहेगा जिसके लिए पहली बार किंग खान और हिरानी जैसे मास्टर फिल्ममेकर साथ आए हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी.