scorecardresearch
 

पूरी हुई फैन्स की मुराद, शाहरुख खान ने 'छैय्या छैय्या' पर किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले- King

शाहरुख खान कभी अपने फैंस को निराश करना पसंद नहीं करते. बादशाह के बर्थडे पर मुंबई में एक इवेंट रखा गया था. #SRKDAY पर शाहरुख खान ने फैंस की डिमांड पर आइकॉनिक सॉन्ग छैय्या छैय्या पर जबरदस्त डांस किया. वहीं अब बॉलीवुड बादशाह का ये वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

2 नवंबर का दिन शाहरुख खान के फैंस के लिये बेहद खास रहा. बॉलीवुड बादशाह ने 57वें जन्मदिन पर अपने फैंस की हर मुराद पूरी की. शाहरुख ने पहले मन्नत के बाहर आकर फैंस के साथ सेल्फी ली. इसके बाद पठान का टीजर आउट करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया. यही नहीं, शाहरुख खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान 'छैय्या छैय्या' पर डांस भी किया. शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. 

Advertisement

शाहरुख खान ने किया डांस 
शाहरुख खान हिंदी सिनेमा की वो हस्ती हैं, जिनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं. सेलेब्स हों या आम जनता लोगों के दिलों में शाहरुख की क्या जगह है, ये शायद ही किसी को बताने की जरुरत है. इसलिये शाहरुख खान भी कभी अपने फैंस को निराश करना पसंद नहीं करते. बादशाह के बर्थडे पर मुंबई में एक इवेंट रखा गया था. #SRKDAY पर शाहरुख खान ने फैंस की डिमांड पर आइकॉनिक सॉन्ग 'छैय्या छैय्या' पर जबरदस्त डांस किया. 

एक ओर बादशाह के बर्थडे की खुशी. वहीं दूसरी ओर उन्हें स्टेज पर 'छैय्या छैय्या' पर डांस करते देखना फैंस के लिये किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं रहा. किंग खान का डांस देख कर फैंस क्रेजी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर फैंस किंग खान की तारीफ करते नहीं थके. लोगों के कमेंट्स देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे उनका दिन ही बन गया हो. 

Advertisement

किंग खान ने कैसे बनाई बॉडी
इवेंट के दौरान डांस करने के अलावा शाहरुख खान ने अपनी फिटनेस पर भी ढेर सारी बात की. किंग खान का कहना है कि लॉकडाउन में वो दो घंटे जिम में बिताते थे. एक्सरसाइज के लिये उन्होंने सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ से टिप्स भी लिये. बॉलीवुड बादशाह ने बर्थडे पर जो कुछ भी कहा. फैंस को उनकी हर बात बेहद पसंद आ रही थी. 

वहीं अगर बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की, तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है. फैंस ने टीजर को फुल मार्क्स दिये हैं. अब इंतजार है तो फिल्म रिलीज का. है ना?

 

Advertisement
Advertisement