scorecardresearch
 

गूगल ने नए वीडियो में सेलिब्रेट की भारत की आजादी, शाहरुख का DDLJ वाला सीन देख फैन्स हुए क्रेजी

गूगल इंडिया ने भारत की आजादी के 75 साल को सेलिब्रेट करते हुए एक नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में इन 75 सालों में देश के सबसे बेहतरीन मोमेंट्स का एक मोंटाज है. फिल्मों से इस वीडियो में सिर्फ शाहरुख खान को जगह मिली और उन्हें वीडियो में देखकर फैन्स बहुत खुश हो रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इंडियन सिनेमा को कुछ बहुत आइकॉनिक फिल्में दी हैं. देश में तो उनके करोड़ों फैन्स हैं ही, विदेशों में भी सबसे पॉपुलर भारतीय एक्टर्स में भी शाहरुख का नाम काफी ऊपर आता है. ऐसे में अब उनकी पॉपुलैरिटी का एक नया जलवा देखने को मिल रहा है गूगल इंडिया (Google India) के नए वीडियो पर. 

Advertisement

गूगल ने भारत की आजादी के 75 साल सेलिब्रेट करते हुए एक बहुत खूबसूरत वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देश की पॉलिटिक्स से लेकर विज्ञान के क्षेत्र के कुछ सबसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण मोमेंट्स का एक मोंटाज है. लेकिन इस वीडियो में एक खास चीज पर फिल्म फैन्स का दिल अटक गया है.

गूगल इंडिया के वीडियो में दिखे शाहरुख

वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) का यादगार सीन है. अगर आप बहुत बड़े बॉलीवुड फैन नहीं हैं तो भी आपको DDLJ का क्लाइमेक्स सीन पता होगा जिसमें शाहरुख खान ट्रेन के गेट पर खड़े हैं. फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट सिमरन का रोल कर रहीं काजोल ट्रेन पकड़ने के लिए भाग रही हैं. और शाहरुख उनकी तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं.

Advertisement

यहां देखिए पूरा वीडियो:

अमरीश पुरी (Amrish Puri) के 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' वाले इस यादगार सीन को गूगल ने अपने स्पेशल वीडियो में जगह दी है. गूगल इंडिया का ये वीडियो कुल डेढ़ मिनट का है और इसमें इस सीन की सिर्फ एक भागती हुई सी झलक भर है. लेकिन शाहरुख के फैन्स के लिए इतना पर्याप्त था. 

फैन्स ने लुटाया प्यार 

वीडियो में शाहरुख और काजोल का 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) वाला ये सीन देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं. एक बड़ी बात ये भी है कि पूरे वीडियो में सिर्फ एक फिल्म को जगह मिली है और वो भी बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान की है. वीडियो देखने भर की देरी थी कि फैन्स ने अपना शाहरुख और DDLJ प्रेम इस ऐड पर जताना शुरू कर दिया है. 

ट्विटर पर गूगल इंडिया की वीडियो वाली पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "DDLJ भारतीय सिनेमा का एक सिम्बल है." वहीं एक यूजर ने 'किंग' लिखते हुए साथ में फायर इमोजी भी लगाए. कमेंट करते हुए शाहरुख के नाम के साथ हार्ट इमोजी चिपकाने वाले फैन्स की तो गिनती करना भी मुश्किल है. 

शाहरुख की बात करें तो 2018 के बाद से थिएटर्स की स्क्रीन से दूर चल रहे शाहरुख, इस साल जुलाई में आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री' में एक कैमियो करते दिखे थे. उन्हें वापिस लीडिंग रोल में स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए 2023 बहुत स्पेशल होने वाला है. अगले साल शाहरुख 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे. तीनों ही फिल्में बहुत बड़ी हैं और फैन्स टकटकी लगाए इनकी राह देख रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement