scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan संग काम करने से किया Sushmita Sen ने इनकार, खफा हुए किंग खान, वीडियो वायरल

शाहरुख ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वे सुष्मिता सेन संग चैट करते नजर आ रहे हैं. वे सुष्मिता को किसी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन सुष्मिता अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने का हवाला देकर उनके साथ काम करने से मना कर देती हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सुष्मिता सेन
शाहरुख खान और सुष्मिता सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुष्मिता सेन नहीं कर पाएंगी शाहरुख संग काम
  • एक्ट्रेस ने किंग खान से किया अगले साल का वादा

शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है. एक्टर की फिल्में पिछले कुछ समय से ज्यादा कमाल नहीं कर पाई हैं. ऐसे में उनकी मूवी पठान की रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. एक्टर इस समय अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं. डिज्नी+ हॉटस्टार में शाहरुख के कई सारे ऐड सामने आते रहते हैं. अब शाहरुख का एक और ऐड सामने आया है. इसमें वे सुष्मिता सेन से खफा नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सुष्मिता संग शाहरुख की चैट

शाहरुख ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वे सुष्मिता सेन संग चैट करते नजर आ रहे हैं. वे सुष्मिता को किसी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन सुष्मिता अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने का हवाला देकर उनके साथ काम करने से मना कर देती हैं. शाहरुख इस बात पर खफा हो जाते हैं. वीडियो में सुष्मिता की इस ना से शाहरुख के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है. लेकिन सुष्मिता भले ही ना कह देती हैं मगर वे शाहरुख को मायूस नहीं होने देतीं. वे कहती हैं कि अगले साल वे पक्का शाहरुख खान संग काम करना चाहेंगी. 

 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- हम लोग तो इस मामले में सिर्फ चुप ही रहना चाहेंगे. @iamsrk #ThodaRukShahRukh. शाहरुख खान के इस नए ऐड सीक्वेंस में अजय देवगन, सलमान खान और अनुराग कश्यप भी नजर आ चुके हैं. शाहरुख और सुष्मिता की बात करें तो दोनों साल 2004 में फिल्म मैं हूं ना में नजर आए थे. इसके अलावा साल 2010 में आई सुष्मिता की फिल्म दुल्हा मिल गया में भी शाहरुख की स्पेशल अपीयरेंस थी.

Advertisement

Shah Rukh Khan की शर्टलेस फोटो, फ्लॉन्ट किए एब्स, लिखा- Pathaan को कैसे रोकोगे?

फिल्म में होंगे दिग्गज कलाकार

शाहरुख खान की पठान मूवी उनके करियर के लिहाज से काफी मायने रखती है. पिछले कुछ समय से शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई हैं. शाहरुख भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं और इसलिए वे पठान के लिए जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और सलमान खान भी नजर आएंगे. ये मूवी, 25 जनवरी, 2023 में रिलीज होगी. 

Advertisement
Advertisement