scorecardresearch
 

बॉलीवुड के सुपरस्टार होकर भी आर्यन-सुहाना को सलाह नहीं देते शाहरुख खान, वजह है गंभीर

शाहरुख ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ डिस्कशन करते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसे 'सलाह' कहा जा सकता है या नहीं. उन्हें लगता है कि सुहाना और आर्यन को जैसा महसूस होता है, उन्हें उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन वो अपने बच्चों के साथ काम करना चाहते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, आर्यन खान, सुहाना खान
शाहरुख खान, आर्यन खान, सुहाना खान

इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान की सिनेमा में अपनी एक बड़ी विरासत है. इंटरनेशनल ऑडियंस में भारत का सबसे पॉपुलर चेहरा माने जाने वाले शाहरुख को हिंदी फिल्में करते हुए 30 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. 

Advertisement

उन्हें इंडियन सिनेमा में 'रोमांस का किंग' कहा जाता है, लेकिन पिछले साल ही उनकी दो धमाकेदार एक्शन फिल्में 'पठान' और 'जवान' इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुईं. शानदार फिल्में ही नहीं, जनता उनकी पब्लिक इमेज और बिहेवियर से भी बहुत इम्प्रेस रहती है. अब शाहरुख के बच्चे भी सिनेमा में कदम रख चुके हैं. 

उनकी बेटी सुहाना खान, नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. शाहरुख के बेटे आर्यन खान एक्टिंग नहीं, डायरेक्शन में इंटरेस्टेड हैं और अपना डेब्यू प्रोजेक्ट, वेब सीरीज 'स्टारडम' शूट कर चुके हैं. इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख, अपने बच्चों को क्या सलाह देते हैं? शाहरुख ने अब ये राज बताया है. 

बच्चों को सलाह देने पर बोले शाहरुख
वैरायटी के साथ एक नए इंटरव्यू में शाहरुख खान से जब, अपने बच्चों को सलाह देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कोई होता हूं सलाह देने वाला, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर हमारे साथ जो भी सिचुएशन होती है और जो हमारे हालात होते हैं- खासकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में, वो बहुत यूनीक होते हैं. उनके लिए ये वैसे नहीं होंगे, जैसे मेरे लिए हुए. तो मुझे लगता है कि हर किसी के अनुभव बहुत अलग होंगे.' 

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके बच्चों को ज्यादा नॉलेज है, जबकि उनके पास जो समझ है वो कुछेक चीजों को लेकर ही उनसे बेहतर है. उन्होंने कहा, 'मैंने पाया है कि अब दुनिया जिस तरह आर्ट या एंटरटेनमेंट को देखती है, उसकी नॉलेज मुझे मेरे बच्चों से कम है. मैं एक्टिंग वाले पार्ट में बहुत अच्छा हूं. तो अगर वो कभी मेरे पास आते हैं और कहते हैं, जैसे मेरी बेटी कहती है- 'एक सीन है, क्या मैं आपके साथ रिहर्स कर सकती हूं?' तो मैं उन्हें ये नहीं बताऊंगा कि वो इसे (सीन को) कैसे करें. क्योंकि मुझे लगता है कि आज लोगों को जिस तरह के एक्सप्रेशन पसंद आते हैं, उन्हें वो ज्यादा पता है. मुझे इस बात की बहुत जिज्ञासा है कि जैसा मैं करता हूं, लोग उससे अलग क्यों करते हैं, इसलिए मैं उन्हें कभी सलाह नहीं दूंगा कि उन्हें कैसे करना चाहिए.'

बच्चों के साथ काम करना चाहते हैं शाहरुख
शाहरुख ने कहा कि आर्यन उनके पास सलाह के लिए आते रहते हैं. 'मेरा बेटा अपनी पहली सीरीज बना रहा है या कहिए स्टोरीटेलिंग डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहा है. वो मुझसे आकर पूछता है- 'क्या ये काम कर रहा है? क्या इसे छोटा करना चाहिए?' मुझे लगता है कि ये बताना जरूरी है कि नहीं मुझे ये लंबा अच्छा लग रहा है. 

Advertisement

शाहरुख ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ डिस्कशन करते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसे 'सलाह' कहा जा सकता है या नहीं. उन्हें लगता है कि सुहाना और आर्यन को जैसा महसूस होता है, उन्हें उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन वो अपने बच्चों के साथ काम करना चाहते हैं और शायद काम करते हुए ही उन्हें कोई सलाह देना चाहेंगे. अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं मैं सीखता और सिखाता हूं. एक्टर्स यही तो करते हैं, लेनदेन.' 

बता दें, शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' में उनकी बेटी सुहाना खान भी काम कर रही हैं. इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि ये रिपोर्ट्स आती रही हैं कि वो अपने बेटे की डेब्यू वेब सीरीज 'स्टारडम' में कैमियो करने वाले हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement