शाहरुख खान की तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है. किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है. पूजा ने लिखा- मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया. इसी के साथ पूजा ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है.
शाहरुख को क्या हुआ था?
बता दें कि 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था. इस मुकाबले में KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में एंट्री की. इस मैच के लिए शाहरुख दो दिन से अहमदाबाद में आए थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैन्स का आभार भी जताया था. इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे. जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था.
शाहरुख खान की 22 मई की सुबह में तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राइमेरी ट्रीटमेंट किंग खान को दिया गया. अब उनकी हेल्थ में काफी सुधार देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख को 23 मई की शाम या रात तक छुट्टी मिल जाएगी. हालांकि, डॉक्टर्स या मैनेजर पूजा की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन या बयान सामने नहीं आया है.
जूही ने भी दिया हेल्थ अपडेट
वहीं जूही चावला ने भी शाहरुख का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो पहले से बेहतर हैं. मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH के बीच मैच खेला गया था. शाहरुख अपने बच्चों सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच देखने पहुंचे थे. इसी दौरान शाहरुख को हीट स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें फौरन केडी अस्पताल ले जाया गया था.
उन्होंने कहा कि मंगलवार रात को वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है. अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान की कृपा से वो जल्द ही ठीक होंगे. वो IPL के फाइनल मैच में स्टेडियम से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे. क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके हैं.