बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले दो साल से बड़े पर्दे से दूर हैं. जीरो की असफलता के बाद से शाहरुख ने ब्रेक ले रखा था और वे किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. लेकिन अब शाहरुख के तमाम फैन्स के लिए खुशखबरी है. एक्टर ने एक नहीं बल्कि तीन फिल्में साइन कर ली हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर पठान के अलावा राजुकमार हिरानी और साउथ फिल्ममेकर संग भी फिल्में करने जा रहे हैं.
फिर डबल रोल में निभाएंगे शाहरुख
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक शाहरुख खान ने पहली बार साउथ डायरेक्टर एटली संग हाथ मिलाया है. वे उनकी फिल्म में डबल रोल निभाने जा रहे हैं. जी हां, डुप्लीकेट और डॉन के बाद शाहरुख तीसरी बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाते दिख जाएंगे. फिल्म में जनरेशन गैप वाले मुद्दे पर जोर दिया जाएगा. दिखाया जाएगा कि कैसे जनरेशन गैप की वजह से दोनों बाप और बेटा एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं. उन्हें अपने गैंगस्टर बेटे को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के मेकअप पर काफी जोर दिया जाएगा. उन्हें बतौर एक पिता दिखाने के लिए प्रॉस्थिटिक का इस्तेमाल होगा.
पठान में दिखेगा एक्शन अवतार
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान, एटली की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच में शुरू कर सकते हैं. अभी शाहरुख अपनी फिल्म पठान पर काम कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है. वहीं पहली बार शाहरुख की जॉन अब्राहम संग भी जोड़ी देखी जाएगी. फिल्म एक रिवेंज ड्रामा बताई जा रही है. खबरें ऐसी भी हैं कि पठान को ऋतिक की फिल्म वॉर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा. इस फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है.