शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Dunki का टीजर फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. तापसी पन्नू भी पहली बार इस फिल्म के जरिए किंग खान संग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. वह भी काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, दूसरी ओर फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को लेकर एक खबर सामने आ रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका फर्स्ट शेड्यूल रैपअप भी हो चुका है. कहा जा रहा है कि पहला शेड्यूल पूरा होते ही फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी अमित रॉय ने राजू हिरानी से किनारा कर लिया है. दोनों के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेस आ रहे हैं, जिसके बाद अमित रॉय ने यह कदम उठाया है.
अमित रॉय ने बताई वजह
अमित रॉय ने Dunki से पहले 'लव आजकल 2', 'सरकार' और 'सरकार राज' के लिए डायरेक्शन ऑफ फोटोग्राफी की गद्दी संभाली है. अमित रॉय ने राजू हिरानी संग इस बहसबाजी पर कहा, "हां, मैंने फिल्म से किनारा कर लिया है. अब मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. 18-19 दिन शूट करने के बाद मैंने फिल्म को क्विट कर दिया है. राजू हिरानी और मेरे बीच कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंसेस थे. हम दोनों ही एक चीज को एक एंगल से नहीं देख पा रहे थे, लेकिन मैं बता दूं कि मैंने अपने निर्णय पर क्विट किया है. इसमें किसी का हाथ नहीं. हम दोनों आराम से बैठे थे और मैंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया. सच कहूं तो मैं उस स्थिति में नहीं आना चाह रहा था, जहां हम दोनों की लड़ाई हो जाती, इसलिए मैंने पहले ही फिल्म को गुडबाय बोल दिया."
अमित रॉय ने आगे कहा कि मैं हिरानी जी की काफी इज्जत करता हूं. बस यह वक्त कह दीजिए कि हम दोनों साथ काम नहीं कर पाए. ऐसा होता है. मैंने 'संजू' फिल्म में हिरानी जी के लिए एक गाना शूट किया था. उस समय हम दोनों के लिए काफी चीजें सही हुईं. कुछ ऐड्स भी मैंने हिरानी जी के साथ किए हैं. लेकिन देखिए, एक ऐड कोलैबोरेटिव एफर्ट होता है, जहां क्लाइंट का विजन भी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन जब बात आती है फिल्म की तो यहां पूरी तरह से डायरेक्टर के कहने पर चलना पड़ता है.
जिन सीन्स को अमित रॉय ने शूट किया है, वह शाहरुख खान की फिल्म में उसी तरह रहने वाले हैं. उन्हें दोबारा शूट नहीं किया जाएगा और न ही उनमें कोई बदलाव होंगे. मेरे बाद इस गद्दी को पंकज संभालेंगे. इनके बाद मुर्ली (सीके मुर्लीधरण). मुर्ली ने हिरानी संग 'पीके', '3 इडियट्स' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' में साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी खूब बनेगी.