scorecardresearch
 

अपनी इस फिल्म को शाहरुख ने बताया था डिजास्टर, तब से फिल्मों से हैं दूर

फिल्म जीरो को लेकर शाहरुख और इसके निर्देशक को बड़ी उम्मीदें थीं. फिल्म में पैसा शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी का ही लगा था. फिल्म में शाहरुख ने एक छोटे कद के शख्स का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज करने वाले रोमांस किंग शाहरुख खान फिल्मों से ब्रेक लेंगे ये किसी ने सोचा नहीं होगा. पर आज से दो साल पहले उनकी एक फिल्म आई थी जीरो, इस फिल्म ने उन्हें मजबूर किया. शाहरुख के शब्दों में फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. और इसी के बाद किंग खान फिल्मों से दूर हैं, ब्रेक पर हैं. बता दें कि आनंद एल राय निर्देशित जीरो में शाहरुख लीड कैरेक्टर में थे और उनके साथ दो एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं. फिल्म में तिग्मांशु धुलिया भी थे. 

Advertisement

जीरो के लेकर थे बड़े अरमान
फिल्म जीरो को लेकर शाहरुख और इसके निर्देशक को बड़ी उम्मीदें थीं. फिल्म में पैसा शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी का ही लगा था. फिल्म में शाहरुख ने एक छोटे कद के शख्स का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. 

जीरो से पहले भी शाहरुख के लिए बीते कुछ साल अच्छे नहीं रहे. 2015 में आई उनकी दिलवाले, जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्में भी नहीं चलीं. रईस ने कमाई की थी लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक बड़ा कारनामा नहीं कर पाई थी. 


देखें: आजतक LIVE TV  
 

 ऐसा था जीरो का ट्रेलर, देखें...

Indian Film Festival of Melbourne में शाहरुख ने ये खुलासा किया कि जीरो के बाद, उन्होंने एक ब्रेक लेने का फैसला किया. जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने कहा था- 'मैंने अभी पिछली फिल्म पूरी की थी और इसे हल्के में रखा, ये एक डिजास्टर थी. मैंने खुद से कहा कि मुझे थोड़ी सी असफलता का आनंद लेना चाहिए, क्योंकि मैंने इतने समय तक सफलता पाई. इसलिए मैं अगले चार या पांच महीनों के लिए कुछ समय निकाला है. वास्तव में, मैं ब्रेक पर हूं...  मेलबर्न में लोगों से मिलना, नई कहानियों की खोज करना."
 
मालूम हो कि जीरो के बाद से शाहरुख स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं. उन्होंने कई फिल्मों प्रोड्यूस की हैं. लेकिन एक्टिंग करते किसी फिल्म में नहीं दिखे. अब खबरें हैं कि शाहरुख पठान नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement