scorecardresearch
 

साउथ के डायरेक्टर्स के साथ हिट नहीं रहे शाहरुख खान... क्या 'जवान' से बदलेगी कहानी?

'जवान' के डायरेक्टर एटली, तमिल सिनेमा का बड़ा नाम हैं. एटली के साथ काम करने के लिए शाहरुख का तैयार होना एक बहुत बड़ी खबर की तरह देखा गया. लेकिन शाहरुख के लिए साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम करना कोई नई बात नहीं है. इन डायरेक्टर्स के साथ शाहरुख ने कुछ यादगार फिल्में तो कीं लेकिन ये कामयाब नहीं रहीं.

Advertisement
X
'जवान' में शाहरुख खान
'जवान' में शाहरुख खान

शाहरुख खान की 'जवान' को रिलीज जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म के पोस्टर्स और प्रीव्यू में शाहरुख का मास एक्शन अवतार देखने के बाद से ही फैन्स इस फिल्म का इंतजार टकटकी लगाए कर रहे हैं. शाहरुख को ऐसे अवतार में पर्दे पर पेश करने के लिए जनता, डायरेक्टर एटली से बहुत इम्प्रेस हो रही है. अभी तक तमिल इंडस्ट्री में ही धमाकेदार फिल्में बनाते आए एटली के लिए 'जवान' बॉलीवुड डेब्यू भी है. लेकिन 'जवान' सही मायनों में एक पैन इंडियन फिल्म है. 

Advertisement

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख का, तमिल इंडस्ट्री के डायरेक्टर एटली के साथ काम करना एक सच्चे पैन-इंडिया कोलेबोरेशन की तरह देखा जा रहा है. पैन इंडिया फिल्मों के दौर में शाहरुख और एटली का कॉम्बिनेशन यकीनन बहुत एक्साइटिंग और बड़ा कॉम्बिनेशन है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शाहरुख ने पहले साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं किया.

'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

साउथ के डायरेक्टर्स के साथ शाहरुख का कोलेबोरेशन कुछ बहुत आइकॉनिक हिट्स लेकर आया. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का हाल बहुत अच्छा नहीं रहा. आइए आपको बताते हैं साउथ डायरेक्टर्स की फिल्में और उनका हाल... 

दिल से (1998)
इंडिया के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक मणिरत्नम कमल हासन के साथ 'नायकन' और रजनीकांत के साथ 'थलपति' जैसी बड़ी फिल्में तमिल सिनेमा को दे चुके थे. उन्होंने 'रोजा', 'बॉम्बे' और 'इरुवर' जैसी शानदार फिल्में भी बनाई थीं. मणिरत्नम ने जब अपनी पहली हिंदी फिल्म 'दिल से' बनाई, तो शाहरुख ने बिना किसी हिचक उनसे हाथ मिलाया. 

Advertisement

'दिल से' इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में शाहरुख के काम को भी खूब सराहा गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बहुत कामयाब नहीं थी. विदेशों में फिल्म ने अच्छी कमाई की और साउथ में इसे ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन हिंदी में 'दिल से' की कमाई को एवरेज से नीचे माना जाता है. 

'दिल से' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अशोक (2001)
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'दिल से' का बेहद पॉपुलर गाना 'छैयां छैयां' शूट करते हुए, सिनेमेटोग्राफर संतोष शिवन ने उन्हें 'अशोक' का आईडिया सुनाया था. तमिल इंडस्ट्री से आने वाले संतोष की कहानी और कहानी में उनका यकीन शाहरुख को बहुत पसंद आया. क्रिटिक्स से जमकर तारीफ बटोरने वाली इस फिल्म में एक बार फिर से शाहरुख के काम की खूब सराहना हुई. लेकिन फिल्म की कमाई उतनी बेहतरीन नहीं हुई. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को फ्लॉप की कैटेगरी में रखा जाता है. 

'अशोक' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हे राम (2000)
कमल हासन ने 'हे राम' में न सिर्फ लीड रोल किया, बल्कि खुद ही इसे डायरेक्ट भी किया था. शाहरुख ने फिल्म में कमल के दोस्त का सपोर्टिंग रोल निभाया. 'हे राम' को अपने समय से आगे की फिल्म कहा जाता है. रिलीज के बाद क्रिटिक्स और फिल्म लवर्स ने तो 'हे राम' के जमकर तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. शाहरुख फिल्म में सपोर्टिंग रोल में थे लेकिन रिकॉर्ड के लिए ही, ये फिल्म उनके खाते में फ्लॉप बनकर दर्ज हुई. 

Advertisement
'हे राम' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)


हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
तमिल इंडस्ट्री को 'थोट्टा चिनुंगी' (Thotta Chinungi) जैसी दमदार बॉक्स ऑफिस हिट देने वाले के. एस अधियमन ने, अपनी तमिल हिट को ही हिंदी में बनाया. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित को फिल्म में कास्ट किया. प्रोडक्शन के पचड़ों में फंसी इस फिल्म को बनने में 6 साल लग गए. 'हम तुम्हारे हैं सनम' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई और इसका कलेक्शन एवरेज से नीचे रहा. 

'हम तुम्हारे हैं सनम' में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शक्ति (2002)
तमिल सिनेमा में बड़ा नाम रहे कृष्णा वम्सी ने अपनी ही तमिल फिल्म 'अन्तःपुरम' (1998) का रीमेक, 'शक्ति: द पावर' के नाम से बनाया. फिल्म में शाहरुख को सपोर्टिंग रोल में कास्ट किया गया. छोटे से रोल में शाहरुख का काम तो बहुत पसंद किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'फ्लॉप' बनकर दर्ज हुई.  

'शक्ति' में शाहरुख खान, करिश्मा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बिल्लू (2009) 
प्रियदर्शन ने हिंदी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट्स दी हैं, लेकिन उनके काम का ज्यादा बड़ा हिस्सा साउथ में ही रहा. उनकी कई हिंदी फिल्में, उनकी अपनी ही (कई बार दूसरों की भी) मलयालम या तमिल फिल्मों की रीमेक थीं. 

Advertisement

2009 में जब प्रियदर्शन ने मलयालम फिल्म Kadha Parayumbol (2007) का हिंदी रीमेक 'बिल्लू' नाम से बनाया, तो काफी चर्चा हुई. एक ही फिल्म में इरफान खान और शाहरुख खान को कास्ट करना एक एक्साइटिंग चीज थी. 'बिल्लू' के गाने काफी हिट हुए लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई. 

'बिल्लू' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्या 'जवान' से बदलेगी कहानी?
साउथ के डायरेक्टर्स के साथ शाहरुख का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. लेकिन एटली के साथ उनकी फिल्म 'जवान' इस कहानी को पलटने का पूरा दमखम लेकर आ रही है. 'जवान' की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और अभी तक मेकर्स ने ट्रेलर भी शेयर नहीं किया है. मगर इसके बावजूद जनता में फिल्म को लेकर शानदार माहौल है. 'जवान' से सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर होने की नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement