scorecardresearch
 

वही हीरो और वैसी ही फिल्में... दिसंबर में ठीक 5 साल पुराना इतिहास दोहराएगा सिनेमा!

प्रभास की 'सलार' की रिलीज डेट अनाउंस होते ही दिसंबर के महीने का माहौल बदल गया है. शाहरुख की 'डंकी' पहले से इसी डेट पर रिलीज होने को तैयार है. दिसंबर का कैलेंडर देखें तो इस महीने भारतीय थिएटर्स की स्क्रीनपर ठीक कुछ वैसा ही होने वाला है, जैसा 2018 में हुआ था. आइए बताते हैं क्या है ये संयोग.

Advertisement
X
शाहरुख खान, जेसन मोमोआ, धनुष
शाहरुख खान, जेसन मोमोआ, धनुष

सिनेमा के लिए ये साल काफी मजेदार चल रहा है. इस साल सिनेमा का रंग जनता को थिएटर्स में लगातार सरप्राइज दे रहा है. जहां रोमांस के किंग शाहरुख खान अपने एक्शन अवतार से सरप्राइज कर चुके हैं, वहीं सनी देओल अपनी धुआंधार वापसी से. साउथ में रजनीकांत ने अपनी वापसी से दुनिया भर में खबरें बटोरीं. तो हॉलीवुड में 'ओपेनहाइमर' जैसी गंभीर फिल्म, किसी एक्शन फिल्म की तरह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर कमाने की दहलीज पर है. और इधर जब थिएटर्स में कुछ नया, कुछ बहुत बड़ा धमाका नहीं चल रहा, तो सिनेमा अब अपने कैलेंडर से सरप्राइज कर रहा है! 

Advertisement

प्रभास स्टारर 'सलार' की रिलीज डेट हाल ही में 22 दिसंबर अनाउंस कर दी गई. इस डेट पर शाहरुख खान की 'डंकी' पिछले डेढ़ साल से शेड्यूल है. उधर मलयालम इंडस्ट्री से मोहनलाल की फिल्म 'नेरू' भी दिसंबर के लिए तैयार बताई जा रही है. इन सभी फिल्मों ने अचानक से जनता का ध्यान दिसंबर की तरफ घुमा दिया है. और दिसंबर के महीने पर ध्यान देने पर नजर आता है कि यहां तो एक बड़ा कमाल हो रहा है. दिसंबर 2023 का फिल्म रिलीज कैलेंडर लगभग वैसा ही हो गया है, जैसा 5 साल पहले 2018 में था. कैसे? आइए बताते हैं... 

1. शाहरुख की 'लाइट' फिल्में
5 साल पीछे चलें तो शाहरुख खान की फिल्म लव ट्रायंगल फिल्म 'जीरो' दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी. शाहरुख के करियर की सबसे बाड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाने वाली इस फिल्म से जनता बहुत खुश नहीं थी. अब आने वाले दिसंबर में शाहरुख 'डंकी' लेकर आ रहे हैं. राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख कीइस कॉमेडी-सोशल ड्रामा फिल्म के लिए जनता अभी से बहुत एक्साइटेड है. 

Advertisement
'जीरो' और 'डंकी' में शाहरुख खान

  
2. खूंखार धनुष 
देश के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक धनुष की 'मारी 2', 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म में धनुष एक गैंगस्टर के रोल में थे. इस साल 15 दिसंबर को धनुष की पहली पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का टीजर देखकर ही जनता इसका टकटकी लगाए इंतजार कर रही है. धनुष का लुक ही 'कैप्टन मिलर' के लिए आपको थिएटर तक खींच लेगा. 

'मारी 2' और 'कैप्टन मिलर' में धनुष

3. हॉलीवुड सुपरहीरो
मार्वल यूनिवर्स से टक्कर लेने की बार-बार कोशिश कर रहे डीसी यूनिवर्स ने, दिसंबर 2018 में अपना नया सुपरहीरो 'एक्वामैन' सिनेमा फैन्स के सामने रखा था. इस बार दिसंबर में 20 तारीख को जेसन मोमोआ की 'एक्वामैन 2' थिएटर्स में आ रही है. 

'एक्वामैन 1' और 'एक्वामैन 2' में जेसन मोमोआ

4. मोहनलाल का कमाल 
इंडियन सिनेमा के लेजेंड्स में गिने जाने वाले, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल 2018 में 'ओडियन' लेकर आए थे. उनकी ये फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. इस बार रिपोर्ट्स हैं कि मोहनलाल और 'दृश्यम' फेम जीतू जोसफ की फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

'ओडियन' और 'नेरु' में मोहनलाल

5. टीम KGF का संसार 
2018 में जब 'जीरो' फ्लॉप होने लगी तो हिंदी सिनेमा के फैन्स ने कन्नड़ सिनेमा से आई एक फिल्म का रुख किया, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी. इसका नाम था- KGF. इस फिल्म ने यश को पैन इंडिया स्टार बनाया और फैन्स को रॉकी भाई जैसा गैंगस्टर किरदार दिया. इसी KGF यूनिवर्स से जुड़ी फिल्म 'सलार' अब 22 दिसंबर को आ रही है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं, वही KGF वाले. और इस बार हीरो हैं पैन इंडिया स्टार प्रभास. एक ही यूनिवर्स होने के नाते फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि यश का फिल्म में कोई कैमियो भी होगा. 

Advertisement
KGF यूनिवर्स में प्रभास, यश

अब तो आप मान ही गए होंगे कि फिल्म कैलेंडर के मामले में भारतीय थिएटर्स में दिसंबर 2023, बहुत हद तक दिसंबर 2018 जैसा हो चुका है. इस साल दिसंबर में ऐसी बड़ी फिल्में शिड्यूल हैं कि भारत के बॉक्स ऑफिस की मैक्सिमम कैपेसिटी चेक हो जाएगी. तो आप दिसंबर में किस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटटेड हैं?

Live TV

Advertisement
Advertisement