scorecardresearch
 

'एक था टाइगर' डायरेक्टर कबीर खान ने शाहरुख के नोट्स से की थी पढ़ाई, बोले- मेरे लिए वो गौरी के बॉयफ्रेंड थे

डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने दिल्ली में शाहरुख खान के साथ पढ़ाई की थी. कबीर ने बताया कि वो शाहरुख को 'गौरी के बॉयफ्रेंड' के तौर पर जानते थे. जब वो मुंबई आए तो एकमात्र एक्टर जिसे वो जानते थे, वो शाहरुख थे. लेकिन उन्हें लगा कि वो कभी उनकी फिल्म में काम नहीं करेंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान, कबीर खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
शाहरुख खान, कबीर खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सलमान खान की 'एक था टाइगर' और '83' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके कबीर खान ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि शाहरुख खान से उनका कनेक्शन कॉलेज के दिनों का है. कबीर ने बताया कि वो अक्सर कहते हैं कि जब वो मुंबई आए तो किस को नहीं जानते थे. लेकिन इस बात में थोड़ा सा करेक्शन किए जाने की जरूरत है. 

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए वो शाहरुख खान नहीं, बल्कि 'गौरी के बॉयफ्रेंड' थे. शाहरुख की पत्नी गौरी खान के बारे में भी कबीर खान ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गौरी असल में बहुत अच्छी डांसर हैं. कबीर ने कहा कि जब वो मुंबई आए तो उन्हें लगता था कि पहले से कनेक्शन के बावजूद, शाहरुख कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे. 

शाहरुख से ऐसे हुई पहचान 
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ एक बातचीत में कबीर खान ने बताया कि शाहरुख, दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में उनके सीनियर थे. उनसे अपनी मुलाकात का किस्सा बताते हुए कबीर ने कहा, 'शाहरुख से मेरी मुलाकात, गौरी के बॉयफ्रेंड के तौर पर ज्यादा हुई थी. गौरी और मैंने वेस्टसाइड स्टोरी के एक म्यूजिकल प्रोडक्शन में काम किया था जिसमें हम दोनों डांसर थे. इसमें दो गैंग्स थीं- द शार्क्स और द जेट्स. हम दोनों शार्क्स में थे. गौरी एक शानदार डांसर हैं. मैं भी शायद बहुत बुरा नहीं था. हमने 6 महीने प्रैक्टिस की थी और शाहरुख उनसे मिलने आते थे. मेरी उनसे मुलाकात इस तरह हुई थी.' 

Advertisement

कबीर ने शाहरुख के नोट्स से की पढ़ाई 
कबीर ने बताया कि उस समय तक उन्होंने जामिया जॉइन करने के बारे में नहीं सोचा था और शाहरुख पहले से वहां थे. उन्होंने बताया, 'मैं इकोनॉमिक्स पढ़ रहा था और अगर मुझे सही से याद है तो शाहरुख भी इकोनॉमिक्स में थे. बाद में जब मैंने जामिया जॉइन किया, उन्होंने मुझे अपने नोट्स दिए क्योंकि वो ब्रिलियंट स्टूडेंट थे. मैंने उनके नोट्स से बहुत पढ़ाई की. वो बहुत अच्छे नोट्स थे. इस तरह मैंने शाहरुख को जाना.' 

कबीर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो अब कार्तिक आर्यन के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. उनकी पिछली फिल्म '83' को तारीफ तो मिली थी मगर ये बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही थी. इससे पहले वो 'बजरंगी भाईजान' और 'न्यू यॉर्क' जैसी फिल्में बना चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement