scorecardresearch
 

'दिल से' में एक्शन सीन के दौरान शाहरुख ने एक्ट्रेस को बचाया, खुद के सिर में लगी चोट

मीता वशिष्ठ ने कहा कि इस आइकॉनिक फिल्म में जिस तरह से उनका किरदार उभरकर आया, ये उन्हें पसंद नहीं है. फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर एक फाइट सीन शूट किया था. इसके दौरान शाहरुख ने मीता को सिर में चोट लगने से बचाया था.

Advertisement
X
फिल्म 'दिल से' के एक सीन में शाहरुख खान
फिल्म 'दिल से' के एक सीन में शाहरुख खान

फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ को कौन नहीं जानता. बड़े-छोटे रोल्स को निभाकर एक्ट्रेस ने जनता के बीच पहचान बनाई है. मीता ने डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया है.

Advertisement

द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में मीता वशिष्ठ ने कहा कि इस आइकॉनिक फिल्म में जिस तरह से उनका किरदार उभरकर आया, ये उन्हें पसंद नहीं है. फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर एक फाइट सीन शूट किया था, जिसमें दोनों के किरदारों की जबरदस्त लड़ाई होती है. हालांकि डायरेक्टर ने अंत में इस सीन को फिल्म से काट दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 'दिल से' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान उन्हें लेकर बेहद सेंसिटिव भी थे.

मीता ने बताया कि सीन के दौरान शाहरुख खान ने उनके सिर को चोट लगने से बचाया था. इसका असर ये हुआ कि सुपरस्टार को खुद के सिर पर चोट लग गई. एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्होंने मेरे सिर के पीछे अपना हाथ रखा था ताकि मैं बच सकूं. वो इतने सेंसिटिव हैं, लेकिन उल्टा उन्हें ही चोट लग गई. उनके सिर पर कट लग गया था और पूरी यूनिट परेशान हो गई थी. लेकिन उन्होंने कहा- सब ठीक है. चिंता मत करो. थोड़ी बर्फ ले आओ.' मीता ने ये भी कहा कि डायरेक्टर मणिरत्नम उनके सीन में सेक्शुअल इफेक्ट भी देना चाहते थे. वो चाहते थे कि दोनों के शरीर शेर और शेरनी की तरह एक दूसरे से लिपटे हों.

Advertisement

मीता वशिष्ठ ने बताया कि इस सीन को दिल्ली के हुमायूं के मकबरे में शूट किया गया था. शाहरुख को देखने वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ऐसे में उन्होंने अपनी पीठ घुमा ली थी. जब मीता ने शाहरुख से ये पूछा कि उन्होंने भीड़ से मुंह क्यों मोड़ लिया तो उन्होंने जवाब दिया था कि ये एक दिक्कत है. लेकिन सीन की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने एक बार मुड़कर भीड़ को अपना चेहरा दिखा दिया था और लोग भीड़ बेकाबू हो गई थी. शाहरुख को पता था कि वो ऐसा करेंगे तो ये होगा ही.

एक्ट्रेस ने बताया कि एक टेक के बाद डायरेक्टर मणिरत्नम ने कॉस्टयूम डिजाइनर को बुलाया था और उन्हें लंबी बाजू की टी-शर्ट पहनाने को कहा था. मीता वशिष्ठ ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि क्या हो रहा था. आप अपनी हीरोइन को बचा रहे थे. उसे अपना होमवर्क बेहतर तरीके से करना चाहिए. आपको उसे जिम जाने को बोलना चाहिए था. आपको उससे कहना चाहिए था कि वो अपना वजन घटाए. मुझे पता था कि मेरी जो किलर बॉडी मैंने बनाई है वो मनीषा के लिए डोमिनेटिंग थी. उन्होंने अपनी फिजीक पर ध्यान नहीं दिया था. वो बस अपने खूबसूरत चेहरे पर फोकस कर रही थीं. जब हम कैमरा पर साथ होते थे, तो ये अंतर दिखता भी था.'

Live TV

Advertisement
Advertisement