scorecardresearch
 

'सिवाय SRK' डिज्नी हॉटस्टार पर बॉलीवुड के बड़े सितारे, सोच में पड़े शाहरुख अब क्या करेंगे?

इस विज्ञापन को रणवीर सिंह और करण जौहर सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विज्ञापन में शाहरुख अपने घर की बालकनी में खड़े फैंस को हैलो कर रहे हैं. ऐसे में उनके साथ एक शख्स है, जिससे वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बारे में बात कर रहे हैं. 

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नया प्रोजेक्ट ला रहे शाहरुख?
  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार के विज्ञापन में आए नजर

शाहरुख खान के नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. सभी लम्बे समय से शाहरुख की फिल्मों के आने की राह तक रहे हैं. ऐसे में अब शाहरुख खान का एक नया विज्ञापन सामने आया है, जिसमें वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने का हिंट दे रहे हैं. 

Advertisement

इस विज्ञापन को रणवीर सिंह और करण जौहर सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विज्ञापन में शाहरुख अपने घर की बालकनी में खड़े फैंस को हैलो कर रहे हैं. ऐसे में उनके साथ एक शख्स है, जिससे वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बारे में बात कर रहे हैं. 

नया प्रोजेक्ट ला रहे शाहरुख?

शख्स से शाहरुख खान कहते हैं - देखा, इतने सारे फैंस आते हैं कभी किसी के घर के बाहर? इसपर शख्स कहता है - नहीं सर अभी तक तो नहीं देखा. लेकिन आगे का कुछ कह नहीं सकते.' शाहरुख उससे इस बात का मतलब पूछते हैं तो शख्स कहता है कि 'बाकी सब स्टार्स की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शोज और मूवी आ रही हैं.' शाहरुख पूछते हैं कि कौन से स्टार्स यहां है, तो शख्स बताता है कि अक्षय, सैफ, अजय और संजय दत्त हैं. लेकिन आप नहीं हैं. फिर शाहरुख सोच में पड़ जाते हैं. 

Advertisement

Bhoot Police Movie Review: तंत्र-मंत्र और भूतों के बीच दिल जीतेगा सैफ अली खान का फनी अंदाज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

वीडियो के अंत में 'To Be Continued' लिखा आता है, जिसका मतलब है कि विज्ञापन में आगे भी कुछ दिखाया जाने वाला है. ऐसे में फैंस अनुमान लगा रह हैं कि कहीं शाहरुख अपने किसी नए प्रोजेक्ट को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तो नहीं रिलीज करने वाले. इस कैंपेन का नाम सिवाय SRK रखा गया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख को FOMO हो गया है, यानी वह दूसरों से दूर रहने पर परेशान हैं. अब देखना होगा कि शाहरुख आगे क्या ऐलान करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement