शाहरुख खान और यश चोपड़ा के रिश्ते हमेशा से काफी खास रहे हैं. जिन शाहरुख खान को आज किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है, जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह बताया जाता है, उनकी इस सफलता में यश चोपड़ा का बड़ा हाथ है. उनकी बदौलत ही शाहरुख ने रोमांटिक फिल्में करना शुरू किया था. ऐसे में कुछ समय ये ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान को यश चोपड़ा की बायोपिक में कास्ट किया गया है. वे यश चोपड़ा का रोल बड़े पर्दे पर प्ले करने वाले हैं.
यश चोपड़ा की बायोपिक में शाहरुख ?
जब से सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हुई है, हर कोई शाहरुख खान को बतौर यश चोपड़ा देखने के लिए खासा उत्साहित हो गया है. लेकिन अब इस उत्साह को बड़ा धक्का लगा है. YRF की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि इस समय यश चोपड़ा पर कोई फिल्म नहीं बनने जा रही है. वहीं ऐसी किसी फिल्म में शाहरुख को भी कास्ट नहीं किया गया है. औपचारिक बयान में कहा गया है- हम बताना चाहते है कि ये खबर एकदम फेक है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यश जी पर कोई बायोपिक नहीं बनने जा रही है.
वैसे हाल ही में जब यश चोपड़ा का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, तब आदित्य की तरफ से सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोल्ट लिखी गई थी. उस पोस्ट ने सभी का दिल जीत लिया था. उस पोस्ट के बाद से ही ये कयास लगने लगे थे कि यश चोपड़ा पर एक फिल्म बनेगी और शाहरुख बतौर लीड कास्ट किए जाएंगे. लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा है. वैसे YRF के बड़े प्रोजेक्ट की बात करें तो इस समय सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बताया जा रहा है कि फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा रखा गया है. अब क्योंकि पिछले दो पार्ट सुपरहिट साबित हुए हैं, ऐसे में थर्ड पार्ट से सभी की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.