''उसूलों पर जहां आंच आए वहां टकराना जरूरी है...बंदा जिंदा है तो, जिंदा नजर आना जरूरी है! बंदा हो तो जिंदा हो...'' इस लाइन के साथ शुरुआत कर ही शाहरुख खान ने 'जवान' के 'जिंदा बंदा' गाने में जान डाल दी है. जोरदार डांस...धमाकेदार लिरिक्स...एकदम साउथ वाली फील के साथ एटली ने भी अपने सिग्नेचर स्टाइल को पेश कर दिया है.
जवान का गाना रिलीज
'पठान' के बाद शाहरुख की फिल्म 'जवान' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए लोग बेहद एक्साइटेड रहते हैं. इस बज को बरकरार रखते हुए मेकर्स ने जवान फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज किया. गाने में शाहरुख के डायलॉग, शानदार लुक और जानदार डांस ने चाहने वालों के दिलों में खलबली मचा दी है. गाने को रिलीज हुए महज घंटाभर ही हुआ है, और ये लाखों में व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है.
गाने में शाहरुख IPS जवान बने नजर आ रहे हैं. सेटअप पूरा जेल का बनाया गया है, जहां वो फीमेल कैदियों के बीच नाचते-थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने में साउथ स्टार प्रयामणि और बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की एंट्री होती दिख रही हैं. कैदी बनीं दोनों एक्ट्रेस शाहरुख के साथ ताल से ताल मिला कर ठुमके लगा रही हैं.
यहां देखें गाना...
धमाकेदार डांस पर फिदा फैंस
ट्रेलर में जहां शाहरुख का गंजा लुक देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए थे. वहीं इस गाने में उन्हें पुलिसवाले के किरदार में देख लोगों की क्यूरोसिटी हाई लेवल पर पहुंच गई है. 'जिंदा बंदा' एक सेलिब्रेटरी ट्रैक है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है. गाने को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है. इरशाद कामिल के लीरिक्स के साथ 'जिंदा बंदा' दिलों में बस जाने वाली ट्रैक साबित हो रही है. कम्पोजर अनिरुद्ध ने ही इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी है. शाहरुख खान ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर करते हुए इसके लीरिक्स भी शेयर किए हैं.
गाने में सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख के लुक की हो रही हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि 57 के एक्टर 17 के लग रहे हैं. क्या तो स्वैग है शाहरुख का. वहीं कई लोग अनिरुद्ध और शाहरुख की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये जोड़ी कमाल है. जवान फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में हैं. वहीं विजय सेतुपति विलन का रोल निभाते दिखेंगे. वहीं दीपिका पादुकोण का भी कैमियो ऐड किया गया है. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 7 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी.