लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की जिंदगी अब पटरी पर लौटने लगी है. बेटे आर्यन खान की रिहाई के बाद शाहरुख खान अब जल्द ही काम पर लौटे सकते हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अपनी मचअवेटेड फिल्म पठान की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शाहरुख खान ने यशराज फिल्म्स को 'पठान' के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए हरी झंडी दे दी है.
आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद बीच में रोकी गई थी शूटिंग
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 3 अक्टूबर को शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. बेटे की गिरफ्तारी के बाद निर्माताओं ने 'पठान' की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया था. शाहरुख भी अपना सारा काम छोड़कर अपने परिवार के पास मुंबई लौट आए थे.
दिसंबर में पठान की शूटिंग शुरू करेंगे शाहरुख!
रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख ने पठान फिल्म की स्पेन में होने वाली शूटिंग के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक होता है तो अगले महीने की शुरुआत में शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्पेन में कुछ अनसीन जगहों को शूटिंग के लिए फाइनल किया गया है. टीम फिल्म के लीड कपल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ दो रोमांटिक सॉन्ग शूट करेगी. सॉन्ग्स में शाहरुख और दीपिका का अब तक का सबसे अलग अंदाज पेश किए जाने की भी खबरें हैं. रोमांटिक सॉन्ग के अलावा कुछ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग भी स्पेन में की जाएगी.
ब्लू ब्रालेट- व्हाइट स्कर्ट में Nia Sharma का सिजलिंग अंदाज, बीच पर दिए किलर पोज
बेटे के घर आने पर खुश हैं शाहरुख
खबरें हैं कि बेटे आर्यन को जमानत मिलने के बाद अब शाहरुख खान काफी राहत महसूस कर रहे हैं. काम पर वापस लौटने से पहले शाहरुख ने अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का फैसला किया है.