scorecardresearch
 

30 साल पहले वो लोखंडवाला का बंगला, हेमा जी और पहला सीन... शाहरुख खान का श्रीगणेश

कहने के लिए शाहरुख खान का यह पहला लाइव था, लेकिन इसके हर मोमेंट पर वह फैन्स का दिल जीतते नजर आए. पुराने किस्सों का सिलसिला इस तरह बुना कि हर फैन उनका कायल हो गया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान का पहला लाइव सेशन
  • हेमा मालिनी संग जब शूट किया था पहला सीन

आज के दिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना श्रीगणेश किया था. साल 1992 में 25 जून को शाहरुख खान की पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी. दिव्या भारती, ऋषि कपूर के साथ शाहरुख खान ने स्क्रीन शेयर की थी. शाहरुख खान का चार्म ही इस फिल्म में ऐसा था कि फैन्स इनके बारे में और जानने के लिए एक्साइटेड हो गए थे. हर ओर शाहरुख खान की चर्चा होने लगी थी. पहली फिल्म से वह कहीं न कहीं इंडस्ट्री के बादशाह बनने के सफर पर निकल पड़े थे. और देखिए, आजतक शाहरुख खान का यह चार्म बड़े पर्दे के साथ रियल लाइफ में भी कायम नजर आता है. 

Advertisement

हमारे इसी बादशाह ने आज फैन्स संग इंस्टाग्राम लाइव किया. कहने के लिए शाहरुख खान का यह पहला लाइव था, लेकिन इसके हर मोमेंट पर वह फैन्स का दिल जीतते नजर आए. पुराने किस्सों का सिलसिला इस तरह बुना कि हर फैन उनका कायल हो गया. लाइव के शुरुआत में ही शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के पोस्टर के बारे में जानकारी दी जो उन्होंने यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन में रिलीज किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

किंग खान ने सुनाया किस्सा
इसके आगे शाहरुख खान ने उस मोमेंट को याद किया जब उन्होंने हेमा मालिनी संग पहला सीन शूट किया था. शाहरुख खान कहते हैं, "मुझे आज भी अपना पहला सीन याद है जो मैंने हेमा मालिनी जी संग शूट किया था. फिल्म थी 'दिल आशना है'. 30 साल पहले 25 जून के दिन ही मैंने यह शूट किया था, समय था शाम के 5-6 बजे का. जगह लोखंडवाला के पास की थी. एक बंगले में हम शूट कर रहे थे. हेमा जी मुझे बता रही थीं कि शॉट को कैसे करना है. वह कितनी खूबसूरत और वंडरफुल लग रही थीं, मैं नहीं बता सकता. मैं हेमा मालिनी जी की तुलना में उस तरह एक्ट तो नहीं कर सका, लेकिन मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. पिछले 30 सालों में आप लोगों ने जितना प्यार दिया है, मैं उसके लिए आभारी हूं."

Advertisement

Aryan Khan हैं इस हॉलीवुड स्टार के फैन, बॉलीवुड डेब्यू के लिए जमकर देख रहे उनकी फिल्में

'दिल आशना है' फिल्म शाहरुख खान की दूसरी फिल्म थी जो साल 1992 में अक्टूबर के महीने में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म में किंग खान ने दिव्या भारती, डिंपल कपाड़िया, हेमा मालिनी, अमृता सिंह, मिथुन चक्रवर्ती और सोनू वालिया संग स्क्रीन शेयर की थी. जीतेंद्र भी इस फिल्म का हिस्सा थे. शाहरुख खान ने 25 जून को फिल्म 'पठान' का पोस्टर और खुद का पहला लुक रिलीज किया, जिसे देखकर फैन्स एक्साइटेड हो उठे हैं. फैन्स सिर्फ पहला लुक और पोस्टर देखकर ही फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' बताने लगे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement