बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ अपने घर की नई नेम प्लेट को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए है. शाहरुख ने कुछ दिन पहले ही अपने लग्जूरियस घर मन्नत की नेम प्लेट चेंज की है, जिसका क्लासी डिजाइन और कीमत चर्चा में है.
चर्चा में शाहरुख के घर की नई नेम प्लेट
किंग खान का घर मन्नत हमेशा से ही किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम पॉपुलर नहीं रहा. लेकिन जबसे एक्टर ने अपने घर के बाहर नई नेम प्लेट लगाई है, तभी से लोग नई नेम प्लेट के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. कहना पड़ेगा शाहरुख के साथ उनके घर की नेम प्लेट भी काफी पॉपुलर है. अब नेम प्लेट की इतनी बात हो गई तो इसका प्राइज भी जान लीजिए.
गौरी खान के सुपरविजन में तैयार हुई नेम प्लेट
बॉलीवुड लाइफ को सूत्रों ने बताया- शाहरुख खान के घर की नई नेम प्लेट उनकी टैलेंटेड इंटीरियर डिजाइनर वाइफ गौरी खान के सुपरविजन में तैयार की गई है. सूत्र ने कहा कि घर की बॉस गौरी खान हैं और जो वो फैसला लेती हैं उसे फैमिली खुशी से एक्सेप्ट करती है. नेम प्लेट के डिजाइन को फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन भी मिल रहा है.
New Nameplate🥺♥#ShahRukhKhan #Mannat pic.twitter.com/m3twdfLFNC
— Latif SRKian✨ (@LatifSrkian) April 22, 2022
सूत्र ने आगे बताया- शाहरुख के घर की नई नेम प्लेट की कीमत 20-25 लाख रुपये है. दरअसल, गौरी खान को कुछ क्लासी चाहिए था, जो उनकी खान फैमिली के स्टैंडर्ड को मैचअप कर सके और ये नेम प्लेट गौरी खान की क्लासिक पसंद को साफ जाहिर करती है.
Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए..
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब पठान के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कुछ सालों के गैप के बाद ये शाहरुख की कमबैक फिल्म होने वाली है. इसलिए फैंस शाहरुख की पठान को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये देखने वाली बात होगी. इसके अलावा Dunki उनकी एक और फिल्म है, जिसमें वे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ कोलेबोरेट कर रहे हैं. इसके अलावा वे साउथ के मशहूर डायरेक्टर Atlee के साथ भी काम कर रहे हैं.