scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस को कहा शुक्रिया, यूजर्स ने पूछा- क्या ये डॉन 3 का लुक है?

फोटो में शाहरुख खान को एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ में मोबाइल है और वह मिरर में देख रहे हैं. शाहरुख ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. फोटो में शाहरुख खान क्लीन शेव लुक में हैं. देखकर लगता है कि यह फोटो उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में खींचा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख को हुए 30 साल
  • शेयर की मिरर सेल्फी
  • फैंस ने बताया डॉन 3 का लुक

शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख खान को फैंस ने खूब प्यार दिया. ऐसे में अब किंग खान ने फैंस को शुक्रिया कहा है. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रेयर मिरर सेल्फी पोस्ट की है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने सभी को थैंक्स कहा. फोटो देख फैंस सोच में पड़ गए हैं कि कहीं ये उनका डॉन 3 का लुक तो नहीं.

Advertisement

शाहरुख ने शेयर की मिरर सेल्फी 

फोटो में शाहरुख खान को एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ में मोबाइल है और वह मिरर में देख रहे हैं. शाहरुख ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. इसके ऊपर उन्होंने ब्लैक ब्लेजर भी पहना हुआ है. उनके गले में व्हाइट और मैरून टाई भी है. साथ ही उन्होंने हाथ में घड़ी पहनी हुई है. फोटो में शाहरुख खान क्लीन शेव लुक में हैं. देखकर लगता है कि यह फोटो उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में खींचा है.

अपने पोस्ट में शाहरुख खान ने लिखा, 'मेरे इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न केक और एडिट की फोटोज और अच्छी-अच्छी चीजों के साथ मनाने के लिए सभी का शुक्रिया. मेरे लिए सेलिब्रेट करने का बेस्ट तरीका आज पूरा दिन काम करने और एंटरटेनमेंट बनाना है. सभी को प्यार.' वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह उनका डॉन 3 का लुक हो सकता है.

Advertisement
शाहरुख खान की मिरर सेल्फी

सुपरस्टार बनने से पहले इन फिल्मों-टीवी सीरियल में नजर आए थे Shah Rukh Khan, आपने देखा?

25 जून को शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए थे. उन्होंने 1992 में फिल्म दीवाना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, बाजीगर, डर, बादशाह संग कई बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज फैंस के दिलों में बसा हुआ है. तभी उन्हें किंग खान कहा जाता है. 

क्या Shah Rukh Khan की 'पठान' का पोस्टर नहीं है रियल? KRK ने दिया सबूत

करने जा रहे कमबैक  

इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन भी किया था. इसमें उन्होंने अपने करियर, फेवरेट डायरेक्टर, सलमान खान और कई दूसरी चीजों पर बात की थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' से नया लुक भी शेयर किया था. शाहरुख खान की यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही हैं. इसके अलावा उन्हें 'जवान' और 'डंकी' में भी देखा जाएगा. शाहरुख खान ने ब्रह्मास्त्र, रॉकेट्री और टाइगर 3 में कैमियो रोल्स भी किए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement