scorecardresearch
 

Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards: 'जवान' के लिए Shah Rukh Khan-Nayanthara ने जीते अवॉर्ड, 'एनिमल' का भी जलवा

दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में उन फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए जो 2023 में रिलीज हुई थीं. पिछले साल थिएटर्स में जमकर धमाल मचा चुके शाहरुख खान का जलवा अवॉर्ड नाईट पर भी कायम रहा. उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया.

Advertisement
X
शाहरुख खान और नयनतारा
शाहरुख खान और नयनतारा

दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 (DPIFF) की सेरेमनी मंगलवार रात को हुई. बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों की मौजूदगी से चमचमाती इस शाम में, उन फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए जो पिछले साल रिलीज हुई थीं. 2023 में तीन बड़ी हिट फिल्मों के साथ धुआंधार कमबैक करने वाले शाहरुख खान का जलवा अवॉर्ड शो में भी कायम रहा. 

Advertisement

डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख को 'बेस्ट एक्टर' (मेल) चुना गया. इसी फिल्म में शाहरुख की कोस्टार रहीं नयनतारा ने भी अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख ने अपनी स्पीच में कहा, 'बहुत साल हो गए जब मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं. तो मुझे बहुत खुशी है, मुझे अवार्ड्स बहुत अच्छे लगते हैं.'  शाहरुख के साथ नयनतारा भी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं नजर आईं. 

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' के हिस्से भी अवॉर्ड्स आए. पिछले साल की सबसे बड़ी हिट इंडियन फिल्मों में से एक रही इस फिल्म को लेकर विवाद भी काफी हुए थे. 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में 'बेस्ट डायरेक्टर' चुना गया और अब यकीनन संदीप को ये अवॉर्ड बड़ी खुशी देगा.

Advertisement

'एनिमल' की टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली. फिल्म में विलेन का रोल निभाकर लोगों के दिल पर छा जाने वाले बॉबी देओल को भी दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में अवॉर्ड मिला. ज्यूरी ने उन्हें 'बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल' कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा.

आइए बताते हैं दादासाहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीतने वालों के नाम...

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- वरुण जैन (जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- शिल्पा राव (पठान)बेस्ट फिल्म- जवान 
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक चॉइस)- 12वीं फेल 
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- करीना कपूर खान (जानेजां)
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2)
बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल- सान्या मल्होत्रा (कटहल)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- डिंपल कपाड़िया (पठान)
मोस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस- नयनतारा 
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अदा शर्मा (द केरल स्टोरी)
बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- एटली (जवान)

विक्की कौशल ने 'सैम बहादुर' के लिए अवॉर्ड जीतने की खुशी अपने इंस्टाग्राम पर जाहिर की और लिखा, 'भारतीय सेना' के नाम. सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और अदा शर्मा जैसे सेलेब्रिटीज भी अवॉर्ड सेरेमनी में अपने फैशन और ग्लैमर का जलवा बिखेरते नजर आए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement