बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान ने आज कल फैंस को सस्पेंस में डाल रखा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ कभी उनके एड्स को देख फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं तो कभी SRK+ को लेकर शाहरुख फैंस को सस्पेंस में डाल देते हैं. शाहरुख खान का ऐसा ही नया एड फैंस के बीच वायरल हो रोहा है.
फैंस के बीच फिर छाए शाहरुख खान
डिज्नी हॉटस्टार के इस प्रमोशनल वीडियो में किंग खान के साथ मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं. ये एड काफी मजेदार है. जिसमें तीन यारों की तिकड़ी बैठी हुई है, सभी साथ में बैठकर खाना खा रहे हैं. शाहरुख को बताया जाता है कि बहुत सारे स्टार्स तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ले गया अपने एप का क्या. जवाब में किंग खान कहते हैं- जाने दो SRK+ का नाम ही काफी है.
शाहरुख को बताया जाता है कि पिछले साल टॉप 5 शोज में से 4 शोज डिज्नी प्लस हॉटस्टार के थे और इस साल भी, रुद्रा, ह्यूमन, अ थर्सडे सब ट्रेंड कर रहे हैं. इस एड के जरिए बताया गया है कि डिज्नी हॉटस्टार पर एंटरटेनमेंट रुकेगा नहीं. इस एड को शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा- दिल तो पागल था अब दिमाग भी खराब कर दिया डिज्नी हॉटस्टार वालों ने.
बंगाली एक्टर Abhishek Chatterjee का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया दुख
'पठान' का फैंस को इंतजार
शाहरुख खान के इस ए़ड पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. उनके लिए तो किंग खान की एक झलक ही काफी है. वैसे भी किंग खान काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, ऐसे में शाहरुख खान से जुड़ी जब भी कोई चीज आती है तो फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं. किंग खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे पठान में नजर आएंगे.
ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी, इसकी स्पेन में शूटिंग जारी है. शाहरुख खान के साथ इस मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. फिल्म का मोशन टीजर सामने आया था जिसमें किंग खान का लुक देखने को मिला था. फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.