scorecardresearch
 

थिएटर्स की ठंडी को अब शाहरुख का सहारा, डंकी के साथ अब पठान-जवान भी चलेंगी दोबारा

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' अभी भी थिएटर्स में ठीकठाक बिजनेस कर रही है. इस बीच नई रिलीज न होने से मल्टीप्लेक्स फिर से शाहरुख की पिछले साल आई दोनों ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'जवान' के शोज फिर से बढ़ाने वाले हैं. ऐसे में शाहरुख की तीनों फिल्में एकसाथ थिएटर्स में होंगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान का स्टारडम 2023 में एक ऐसे लेवल पर पहुंच गया जो इस दौर में तो किसी इंडियन स्टार ने नहीं देखा है. ब्लॉकबस्टर 'पठान' से पिछले साल की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने, साल के बीच में 'जवान' जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर भी दी. 

Advertisement

पिछले साल की उनकी आखिरी रिलीज, 21 दिसंबर को आई 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है और अभी भी थिएटर्स में ठीकठाक कमाई कर रही है. इस बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए अब एक ऐसी खबर आ रही है, जो उनके फेवरेट स्टार के सुपर स्टारडम का तगड़ा सबूत है. 

थिएटर्स में फिर लौट रही हैं 'पठान' और 'जवान' 
सिनेमा हॉल्स में आखिरी बड़ी फिल्में क्रिसमस वाले वीकेंड पर आई थीं. 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'डंकी' और 22 दिसंबर को आई प्रभास की 'सलार' ने बॉक्स ऑफिस को एक तगड़ा क्लैश दिखाया. दोनों बड़ी फिल्मों ने मिलकर पिछले 15 दिन से थिएटर्स में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दिया है. 

मगर नए साल का पहला शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कोई नई रिलीज नहीं लेकर आया. जबकि पहले से चल रहीं 'डंकी', 'सलार' और 'एनिमल' भी अब थिएटर्स में स्लो हो रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ठंडे पड़ते बॉक्स ऑफिस का तापमान कुछ सहनीय बनाने के लिए अब मल्टीप्लेक्स किंग खान, शाहरुख की मदद लेने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से देश भर के थिएटर्स में शाहरुख की पिछली दोनों फिल्मों 'पठान' और 'जवान' के शोज बढ़ाए जा रहे हैं. 

Advertisement

थिएटर्स में शाहरुख ही शाहरुख 
अपने तीसरे हफ्ते में चल रही शाहरुख की फिल्म 'डंकी' अभी भी थिएटर्स में है और ठीकठाक कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड 425 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी ये फिल्म भी सुपरहिट हो चुकी है. 'पठान' और 'जवान' के थिएटर्स में वापिस लौटने से शाहरुख एक ऐसा कमाल करते दिखेंगे जो शायद ही पिछले एक दशक में कोई एक्टर कर पाया हो. अब थिएटर्स में शाहरुख की तीन बड़ी हिट्स एक साथ चलती दिखेंगी. ये अपने आप में सुपरस्टार शाहरुख का जलवा है, जो अब थिएटर्स की ठंडी दूर करने के काम आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement