scorecardresearch
 

जब शाहरुख खान के हाथों में मेहंदी लगा देती थी मां, किंग खान ने सुनाया किस्सा

हाल ही में मीर फाउंडेशन ने शाहरुख खान के साथ वर्चुअल मीट एंड ग्रीट सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स से बातचीत की. यह सर्वाइवर्स शाहरुख की मदद से अपनी सर्जरी करवा चुकी हैं. इस वीडियो चैट सेशन को शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया. 9 मिनट के वीडियो में शाहरुख खान को सभी से प्यार से मिलते-जुलते और बात करते देखा जा सकता है. 

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान को एक्टिंग के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर के कई लोगों की मदद की थी. मास्क दान करने से लेकर पीपीई किट्स देने और अपना मुंबई स्थित ऑफिस क्वारनटीन फैसिलिटी को देने तक बहुत कुछ शाहरुख ने किया है. इसके अलावा वह मीर फाउंडेशन भी चला रहे हैं, जिसमें वह एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करते हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान ने की एसिड अटैक सर्वाइवर्स से बात

हाल ही में मीर फाउंडेशन ने शाहरुख खान के साथ वर्चुअल मीट एंड ग्रीट सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स से बातचीत की. यह सर्वाइवर्स शाहरुख की मदद से अपनी सर्जरी करवा चुकी हैं. इस वीडियो चैट सेशन को शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया. 9 मिनट के वीडियो में शाहरुख खान को सभी से प्यार से मिलते-जुलते और बात करते देखा जा सकता है. 

एक सर्वाइवर ने शाहरुख खान को अपने हाथ पर लगी मेहंदी दिखाई. ऐसे में खान ने बताया कि जब वह छोटे थे तब उनकी मां गर्मियों में उनके हाथ पर मेहंदी लगा दिया करती थीं. इसके अलावा इस चैट सेशन में शाहरुख खान ने कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं से भी बात की. साथ ही उनके साथ बच्चों के नाम भी सुझाए और मजाक भी किया. वहीं एक सर्वाइवर के लिए शाहरुख खान ने कल हो ना हो गाने को भी गाया. 

Advertisement

अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ''इन कमाल की महिलाओं से व्यक्तिगत तौर पर मिलने का इंतजार नहीं कर सकता. मीर फाउंडेशन की मेरी टीम को ढेर सारा प्यार, जो हमारे परिवार के इस छोटे से हिस्से को मेरे पास बातचीत के लिए लाए. हम दोबारा मिलेंगे, तब तक अपना ध्यान रखिए.''

ट्विटर पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं शाहरुख खान

बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान फैंस से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था. इस सेशन के दौरान शाहरुख खान के कई फैंस ने उनसे तरह-तरह के सवाल किए, जिनके जवाब सुपरस्टार ने दिए. मालूम हो कि शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग दुबई में हुई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, सलमान खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम भी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement