ये हफ्ता शाहरुख खान फैंस के लिए बेहद खास होना वाला है. 25 जनवरी को 'पठान' रिलीज हो रही है. चार साल बाद किंग खान बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. ऐसे में एक्साइटेड होना वाजिब है. हालांकि, जो लोग फिल्म रिलीज से पहले बिग बॉस 16 और द कपिल शर्मा शो पर 'पठान' प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए नई अपडेट है.
'पठान' प्रमोशन नहीं करेंगे शाहरुख
'पठान' इस साल की पहली सबसे बड़ी रिलीज है. इसके बावजूद बॉलीवुड बादशाह ने इसके प्रमोशन में शामिल ना होने का फैसला लिया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बिग बॉस में 'पठान' का प्रमोशन करने नहीं जाएंगे. पहले ये कहा जा रहा था कि सलमान खान के शो पर किंग खान फिल्म का प्रमोशन करते दिखेंगे.
यही नहीं, 'पठान' स्टारकास्ट ने द कपिल शर्मा शो पर भी ना जाने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान फिल्म के जरिए डायरेक्ट अपनी ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने प्रमोशनल इवेंट्स ना करने बेहतर समझा है.
ओपनिंग डे कलेक्शन
कमाल की बात है कि बिना प्रमोशन के ही 'पठान' की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चालू है. एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड बादशाह की फिल्म पहले दिन 30-35 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो 'पठान', 'हैप्पी न्यू ईयर' के पहले दिन की ओपनिंग को पछाड़ने में कामयाब रहेगी. 'हैप्पी न्यू ईयर' ने फर्स्ट डे करीब 36 करोड़ का बिजनेस किया था.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है. 'पठान' के लिए शाहरुख खान ने करीब 35-40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इसके अलावा फिल्म में उनका फिल्म में प्रॉफिट शेयर भी है. किंग खान इस मॉडल पर काम करने वाले इकलौते एक्टर नहीं है. शाहरुख खान के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स भी इस मॉडल पर ही फिल्में साइन करते हैं. ये सभी स्टार्स साइनिंग फीस के अलावा फिल्म के मुनाफे का बड़ा हिस्सा चार्ज करते हैं.
'पठान' से पहले शाहरुख खान 2018 में 'जीरो' में नजर आए थे. 'जीरो' के बाद वो 'ब्राह्मस्त्र', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रॉकेट्री' जैसी फिल्मों कैमियो के तौर दिखे. कैमियो के रोल में किंग खान ने फैंस का दिल जीत लिया. अब इंतजार है, तो 'पठान' रिलीज का.