
पिछले साल हिट फिल्मों की हैट्रिक देने वाले शाहरुख का स्टारडम इन दिनों एकदम अलग लेवल पर है. शाहरुख ने जहां 'पठान' और 'जवान' में एकदम मसाला फिल्मों के हीरो वाला रोल निभाया, वहीं 'डंकी' जैसी इमोशनल स्टोरी में 4 और किरदारों के साथ आना एक रिस्की कदम था. कुछ दिन पहले 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने हिट एक्शन फिल्में देकर आ रहे शाहरुख को, इस इमोशनल फिल्म को चुनने के लिए 'बहादुर एक्टर' बताया था.
लेकिन शाहरुख हमेशा से अपने किरदारों को चुनने में इसी तरह की बहादुरी दिखाते रहे हैं. टीवी शो से करियर स्टार्ट करने वाले शाहरुख ने अपने शुरूआती दौर में भी एक बड़ी फिल्म इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि उनका रोल उसमें वजनदार नहीं था. शाहरुख के कोस्टार रहे मुश्ताक खान ने अब एक बातचीत में बताया है कि टीवी के दिनों में शाहरुख ने एक ऐसा प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिया था जो बहुत बड़े बैनर की बड़ी फिल्म थी.
टीवी के दिनों में शाहरुख को ऑफर हुई थी बड़ी फिल्म
मुश्ताक खान ने डिजिटल कमेंट्री को बताया कि वो शाहरुख के साथ एक टीवी शो 'उम्मीद' में काम कर रहे थे, जब उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी. मुश्ताक ने बताया, 'हम नासिक में शूट कर रहे थे. मुझे तभी समझ आ गया था कि वो ज्यादा दिनों तक यहां (टीवी इंडस्ट्री में) नहीं रहने वाले. एक दिन उन्होंने मुझसे प्रोड्यूसर प्राणलाल मेहता के बारे में पूछा. मैंने बताया कि वो बड़े प्रोड्यूसर हैं. शाहरुख ने बताया कि उन्हें प्राणलाल से बार-बार फोन आ रहे हैं. मैंने कहा- 'वो फोन कर रहे हैं तुम्हें, जाओ उनका प्रोजेक्ट कर लो'. उन्होंने कहा कि वो देखेंगे इंतजार करेंगे फिर सोचेंगे. लेकिन मैंने उन्हें कहा कि इंतजार न करें और बस जाकर ये प्रोजेक्ट कर लें. उन्होंने तय किया कि वो प्रोड्यूसर को जवाब देने से पहले 2-3 दिन इंतजार करेंगे.'
मुश्ताक ने बताया कि 4-5 दिन बाद जब शाहरुख ने उन्हें बताया कि वो ये प्रोजेक्ट नहीं कर रहे, तो वो शॉक रह गए थे. मुश्ताक ने आगे बताया, 'मैंने उन्हें कहा- पागल हो गया है! तुम्हें नहीं पता वो प्रोडक्शन हाउस कितना बड़ा है और जो डायरेक्टर फिल्म बना रहा है उसने पहले बड़ी हिट्स दी हैं.' लेकिन मुश्ताक के कहने के बावजूद शाहरुख ने बड़े नामों की परवाह किए बिना, अपने रोल की क्वालिटी पर जोर देना चुना.
शाहरुख को मिला था राजकुमार के बेटे का रोल
शाहरुख की इस बात के बारे में मुश्ताक ने आगे बताया, 'शाहरुख ने अपना रोल देखा. उसने बताया कि उसे राजकुमार के बेटे का रोल करना था और वो फिल्म में उससे कुछ भी नहीं करवाने वाले. उन्होंने कहा- 'मुझे 2-3 गाने मिलेंगेऔर 2-3 सीन मिलेंगे, जो सारा राज कुमार के साथ हैं. इस फिल्म में मैं क्या करूंगा?' शाहरुख ऐसे थे. उस समय वो कुछ भी नहीं थे, फिर भी उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.'
शाहरुख की बात करें तो उनकी फिल्मों ने 2023 एन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. बॉलीवुड को पिछले साल मिले बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू में आधे से ज्यादा हिस्सा शाहरुख की फिल्मों का है. शाहरुख अब अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इंडस्ट्री में ये भी चर्चा है कि शाहरुख अपने अगले पोजेक्ट में विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म करने पर भी चर्चा कर रहे हैं.