scorecardresearch
 

शाहरुख ने 'डंकी' से किया वो कमाल, जिसे दोहराने में किंग खान को खुद लग गए 26 साल

राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में सॉलिड बिजनेस कर रही है. बुधवार को फिल्म थिएटर्स में पहला हफ्ता पूर कर लेगी, जिसमें इसकी सॉलिड कमाई हुई है. 'पठान' और 'जवान' को भी साथ मिला लें तो शाहरुख ने 26 साल बाद जाकर अपना एक कमाल दोहराया है.

Advertisement
X
'डंकी' में शाहरुख खान
'डंकी' में शाहरुख खान

2023 को शाहरुख खान का साल कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान, शाहरुख की इस साल तीसरी रिलीज 'डंकी' थिएटर्स में माहौल जमा रही है. फिल्म के लिए क्रिटिक्स के रिव्यू मिलेजुले रहे, लेकिन फैमिली के साथ बैठकर थिएटर्स में देखे जाने लायक इस फिल्म को जनता का प्यार मिल रहा है. और इस प्यार ने शाहरुख की फिल्म को एक सॉलिड कमाई लाकर दी है. 

Advertisement

अबतक बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का कलेक्शन 6 दिन में 140 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. अब ये साफ नजर आने लगा है कि दूसरे हफ्ते में, 120 करोड़ के रिपोर्टेड बजट में बनी 'डंकी' पर 'हिट' का ठप्पा लग जाएगा. 

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की इस फिल्म की कमाई, इन दोनों की ही पिछली फिल्मों के हिसाब से काफी स्लो चल रही है. फिर भी इतना तय है कि 'डंकी' हिट तो होने वाली है. भले इसे शाहरुख या हिरानी की बेस्ट फिल्म न माना जाए. मगर इस फिल्म से शाहरुख के करियर में एक ऐसा कमाल हुआ है, जो किंग खान आखिरी बार 26 साल पहले कर पाए थे. 

शाहरुख ने एक साल में लगाईं हिट फिल्मों की 'हैट्रिक' 
2023 शाहरुख के करियर में एक लैंडमार्क साल इसलिए रहेगा क्योंकि उनकी इस साल तीन फिल्में रिलीज हुईं. और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. शाहरुख ने साल की शुरुआत 'पठान' से की जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद साल के बीच में आई उनकी फिल्म 'जवान' ने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पलटते हुए 644 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला. 

Advertisement
2023 में शाहरुख खान की फिल्मों का कमाल

अब 'डंकी' का हिट घोषित होना लगभग तय हो चुका है. ये हिट-हैट्रिक एक बार फिर से साबित कर रही है कि शाहरुख के स्टारडम का दौर कितना लंबा है. क्योंकि ये कमाल शाहरुख ने अपने करियर में 26 साल बाद दोहराया है. 

शाहरुख को स्टार बनाने वाला साल भी नहीं देख पाया था ये कमाल 
1992 में सुपरहिट फिल्म 'दीवाना' से शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार डेब्यू किया. इसके अगले साल, 1993 में 'बाजीगर' और 'डर' की कामयाबी ने उन्हें जनता का फेवेरेट तो बनाया. मगर इस साल की उनकी पहली रिलीज 'किंग अंकल' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 

1994 में दो ठीकठाक चलीं फिल्मों 'कभी हां कभी ना' और 'अंजाम' से शाहरुख का नाम बरकरार रहा. लेकिन फिर आया 1995, जिसने शाहरुख को सुपरस्टार बना दिया. इस साल शाहरुख खान की 7 फिल्में एक के बाद एक थिएटर्स में पहुंचीं. रिलीज के क्रम में इन फिल्मों के नाम थे- करण अर्जुन, जमाना दीवाना, ओह डार्लिंग ये है इंडिया, गुड्डू, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राम जाने और त्रिमूर्ति. 

लेकिन इन नामों को देखने पर आपको समझ आएगा कि एक कमाऊ फिल्म के बाद शाहरुख की दूसरी फिल्म फ्लॉप हो जाती थी. ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और ठीकठाक कमाने वाली 'राम जाने' जी आगे पीछे आईं कामयाब फिल्में थीं, लेकिन इनके बाद आई 'त्रिमूर्ति' भी फ्लॉप रही. यानी शाहरुख को हिट्स की हैट्रिक इस जबरदस्त साल में भी नहीं मिली थी. ऊपर से ये और हो गया कि 1996 में उनके लीड रोल वाली 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' और 'चाहत' लाइन से फ्लॉप हो गईं. 

Advertisement

1997 में दिखा शाहरुख का अद्भुत जलवा 
'96 की नाकामयाबी को शाहरुख ने अगले साल ऐसा धोया कि धमाका ही हो गया. 1997 के शुरू में आई उनकी फिल्म 'कोयला' ने ठीकठाक कमाई की. उसके बाद आईं दो बड़ी हिट्स- यस बॉस और परदेस. लेकिन शाहरुख चिल करने के मूड में नहीं थे. साल एक अंत में उन्होंने सबसे बड़ा धमाका किया और सुपरहिट 'दिल तो पागल है' से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. शायद ही किसी और एक्टर ने तबतक इस तरह का सुपरहिट साल अपने करियर में देखा हो. 

1997 में शाहरुख खान ने बनाया था शानदार रिकॉर्ड

कमाल दोहराने में लग गए 26 साल 
97 की जोरदार कामयाबी के बाद भी कई बार ऐसा हुआ कि शाहरुख साल में दो से ज्यादा फिल्में लेकर आए. लेकिन एक ही साल में तीन लगातार फिल्में उन्हें दोबारा नहीं मिलीं. 1998 में 'कुछ कुछ होता है' जैसी ब्लॉकबस्टर से पहले उनकी 'डुप्लीकेट' और 'दिल से' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रहीं. तो 2000 में 'मोहब्बतें' की कामयाबी से पहले 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'जोश' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रहीं. 

2001 में भी 'कभी खुशी कभी गम' की सक्सेस से पहले शाहरुख को 'वन टू का फोर' और 'अशोक' का फ्लॉप होना देखना पड़ा. 2004 वो आखिरी साल था जब शाहरुख दो से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल करते दिखे. इस साल 'मैं हूं ना' और 'वीर जारा' से उन्हें एक के बाद एक दो बहुत बड़ी हिट्स मिलीं. लेकिन साल के अंत, दिसंबर में आई 'स्वदेस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. दो ग्रैंड साइज फिल्मों के बाद जनता को 'स्वदेस' में शाहरुख का जमींन से जुड़ा किरदार तब नहीं पसंद आया. हालांकि बाद में ये फिल्म कल्ट बन गई. 

Advertisement

इसके बाद शाहरुख सीधा 2023 में तीन फिल्मों में हीरो बने नजर आए हैं. मगर इस साल उन्होंने अपने स्टारडम का जलवा पूरी शान से बॉक्स ऑफिस पर दिखाया. इस साल उनकी पहली दो रिलीज 'पठान' और 'जवान' हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हैं. और अब 'डंकी' भी हिट होने जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement