scorecardresearch
 

अमरीश पुरी संग DDLJ के 'आओ आओ' वाले सीन का शाहरुख ने खोला सीक्रेट

शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में कई सीन ऐसे थे, जिनमें बदलाव करके और बढ़िया बनाया गया. बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं.

Advertisement
X
अमरीश पुरी और शाहरुख खान (फोटो क्रेडिट- YRF यूट्यूब)
अमरीश पुरी और शाहरुख खान (फोटो क्रेडिट- YRF यूट्यूब)

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के  20 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं. फिल्म आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. मूवी के सीन और डायलॉग्स आज भी चर्चा में रहते हैं. फिल्म में लीड रोल निभाने एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म के सीन के बारे में बात की. शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म के कई सीन्स को इंप्रोवाइज किया गया. 

Advertisement


शाहरुख खान ने Marie Claire को दिए इंटरव्यू में बताया- ''फिल्म में कई इंप्रोव मोमेंट्स थे, निश्चित रूप से इससे  स्क्रिप्ट और बेहतर बनी. अमरीश पुरी के साथ एक सीन था, जहां वो कबूतरों को दाना खिला रहे थे. और हमारे पास वास्तव में ये मज़ेदार सीन था जहां हम दोनों अजीब तरह से कबूतरों के लिए 'आओ, आओ' बोल रहे हैं. ये कबूतरों को बुलाने के लिए है, जिसे मैंने दिल्ली में सुना था, इसलिए मैंने इसे जोड़ा. यहां तक कि काजोल के चेहरे पर पानी छिड़कने वाला फूल भी, हमने उसे नहीं बताया था कि क्या होगा. ''


डीडीएलजे के सेट के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने लिखा- 'सेट पर सभी फ्रेंड्स की तरह थे, सभी खूब मजे करते हैं. आदित्य का क्लियर विजन था कि फिल्म को कहां लेकर जाना है और वो क्या कहना चाहते थे, उन्हें क्या चाहिए. ईमानदारी से कहूं तो इसलिए फिल्म में आवाजें हमारी हैं, लेकिन शब्द और भावनाएं सभी उनकी हैं.'

Advertisement

20 सालों तक दिखाई गई फिल्म
बता दें कि मूवी को मुंबई के एक थिएटर मराठा मंदिर में 20 सालों तक दिखाया गया. इस फिल्म ने शाहरुख खान और काजोल के करियर को नई ऊंचाइयां दी. शाहरुख और काजोल को एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में फिल्म ने स्टैब्लिश किया. ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.  
 

 

Advertisement
Advertisement