scorecardresearch
 

कौन है शाहरुख खान का बॉडीगार्ड रवि? आर्यन को लेने पहुंचा जेल

आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल से घर ले जाने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि पहुंचे थे. रवि सिंह, सुपरस्टार शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं. रवि सिंह साये की तरह शाहरुख खान के साथ हर पल रहते हैं. हम आपको रवि सिंह के बारे में अनजानी बातें बता रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और उनके बॉडीगार्ड रवि
शाहरुख खान और उनके बॉडीगार्ड रवि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन हैं शाहरुख के बॉडीगार्ड?
  • आर्यन खान को लेने पहुंचे जेल
  • करोड़ों में है रवि की सैलरी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को मुंबई के टर्मिनल से हिरासत में लिया था. फिर 2 अक्टूबर को पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया. इसके कुछ दिनों बाद आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. अब आर्यन खान जेल से रिहा हो गए हैं.  

Advertisement

कौन हैं शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि?

आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल से घर ले जाने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि पहुंचे थे. लेकिन आखिर रवि हैं कौन? आइए हम आपको बताते हैं.

 रवि सिंह, सुपरस्टार शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं. रवि सिंह साये की तरह शाहरुख खान के साथ हर पल रहते हैं. रवि इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि शाहरुख की सेफ्टी अच्छे से हो. रवि पिछले एक दशक से शाहरुख खान के साथ हैं. उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉडीगार्ड में होती है.  

आर्यन की रिहाई पर शाहरुख खान के को-स्टार पीयूष मिश्रा बोले 'अपने बच्चों को संभालें'

इतनी है रवि सिंह की सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह की सैलरी 2.7 करोड़ रुपये सालाना है. रवि सिंह को कैमरा के सामने आना पसंद नहीं है. वह पैपराजी से दूर रहने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन फिर भी शाहरुख के साथ रहते हुए उनकी तस्वीरें आ ही जाती हैं. 

Advertisement

2014 में आई थी ये खबर

रवि को लेकर 2014 में खबर आई थी, जिसके मुताबिक बांद्रा कुर्ला पुलिस स्टेशन में उन्हें डिटेन करके रखा गया था. रवि पर मराठी एक्ट्रेस शरवरी को एक्सेस होने के बावजूद अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर ना जाने देने का आरोप था. कहा ये भी गया था कि रवि ने भीड़ को संभालते हुए कथित रूप से शरवरी को धक्का दे दिया था और वह गिर गई थीं. खबरों के मुताबिक, रवि को पुलिस ने वार्निंग देकर छोड़ दिया था. उनपर कोई FIR दर्ज नहीं हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement