scorecardresearch
 

मुन्नाभाई-3 इडियट्स के हीरो होते शाहरुख, फिर क्यों की रिजेक्ट? सुपरस्टार ने बताया

राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' भी संजय दत्त से पहले शाहरुख खान को ऑफर की थी. लेकिन सुपरस्टार इसे नहीं कर पाए. इसके बाद हिरानी ने शाहरुख को अपनी फिल्म '3 इडियट्स' ऑफर की थी. अपने नए इंटरव्यू में शाहरुख ने इन दोनों बड़ी और आइकॉनिक फिल्मों को ना करने का कारण बताया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं. 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया है. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'पीके' जैसी फिल्मों को बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने 'डंकी' का निर्देशन किया है. शाहरुख के साथ हिरानी की ये पहली फिल्म है. हालांकि ये बात आप शायद ही जानते होंगे कि हिरानी ने शाहरुख को 'डंकी' से पहले भी अपनी दो फिल्में ऑफर की थीं. लेकिन सुपरस्टार उनमें काम नहीं कर पाए.

Advertisement

राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' भी संजय दत्त से पहले शाहरुख खान को ऑफर की थी. लेकिन सुपरस्टार इसे नहीं कर पाए और फिर संजय दत्त ने इसमें काम कर अपने करियर को नया मोड़ दिया. इसके बाद हिरानी ने शाहरुख को अपनी फिल्म '3 इडियट्स' ऑफर की थी, जो बाद में आमिर खान के पास गई. अपने नए इंटरव्यू में शाहरुख ने इन दोनों बड़ी और आइकॉनिक फिल्मों को ना करने का कारण बताया है.

क्यों शाहरुख ने नहीं की मुन्नाभाई?

साउदी अरेबिया के प्लेटफॉर्म एमबीसी ग्रुप से बातचीत में शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को अपने कंधे की चोट के चलते ना कहा था. वहीं '3 इडियट्स' के वक्त वो किसी और फिल्म में काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'असल में हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब उन्होंने एक डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया, वो एडिटर थे, तब उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस नाम से एक फिल्म लिखी थी. मुझे अभी भी याद है, मैं देवदास का एक सीन शूट कर रहा था, जिसमें मेरे किरदार को मर जाना था. ये जेंटलमैन मेरे पास आया और मुझसे बोला, 'मेरे पास एक स्क्रिप्ट है.'

Advertisement

शाहरुख ने आगे बताया, 'मैं उससे कहा, 'ठीक है. मुझसे परसों आकर मिलना मैं अगली फिल्म यही करूंगा'. उसने कहा, 'लेकिन आपने तो कहानी सुनी ही नहीं'. मैंने कहा, 'मुझे इसका टाइटल पसंद आया. ये बहुत बढ़िया टाइटल है. मुन्ना भाई एमबीबीएस'. हमें वो फिल्म साथ में करनी थी. हम उसे लेकर 6-7 महीनों तक बातें करते रहे थे. फिर अचानक मेरे कंधे में चोट लग गई, मेरी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई, और उन्हें नहीं पता था कि मैं कब तक ठीक हो पाऊंगा.' 

3 इडियट्स को किया रिजेक्ट

'3 इडियट्स' के बारे में शाहरुख खान ने कहा, 'इसके दौरान भी टाइमिंग की दिक्कत थी. हमने स्क्रिप्ट पर काम किया, हमने साथ मिलकर कास्टिंग की. लेकिन फिर टाइमिंग का इश्यू हो गया. मेरी एक फिल्म डिले हो गई. मुझे एक और चोट की वजह से पीछे रहना पड़ा. मैंने उसे कहा था कि इस फिल्म को खत्म कर लो. ये बहुत महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था, 3 इडियट्स, तो मैंने कहा, 'आप एक एक्टर को एक फिल्म से दूसरी में नहीं ला सकते, तो प्लीज आगे बढ़िए और ये करिए'. तो इसलिए वो फिल्म भी नहीं कर पाया.' 

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की बात करें तो इसमें उन्हें हार्डी नाम के शख्स का किरदार निभाते देखा गया है. हार्डी अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड की मदद गैर-कानूनी रूप से इंग्लैंड जाने में करता है. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement