scorecardresearch
 

Umang 2022: स्टेज पर Shah Rukh Khan का धमाकेदार कमबैक, बोले- I am the best, शहनाज गिल ने भी लूटी महफिल

मुंबई पुलिस के इवेंट उमंग 2022 में बॉलीवुड और टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की थी. वैसे तो इवेंट के सबसे बड़े हाईलाइट किंग खान ही थे. उनके अलावा शहनाज गिल का भी जादू चला. इवेंट में शाहरुख ने बाइक पर जबरदस्त एंट्री मारी थी. फैंस का कहना है कि किंग खान की एनर्जी को कोई भी मैच नहीं कर सकता.

Advertisement
X
शाहरुख खान-शहनाज गिल
शाहरुख खान-शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान को फैंस बोले बेस्ट
  • शहनाज गिल का धमाकेदार डांस
  • शाहरुख ने लूटी महफिल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को इवेंट्स में मिस करने वाले फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. किंग खान के फैंस को लंबे समय बाद अपने फेवरेट एक्टर को अवॉर्ड शो में परफॉर्म करते देखने का मौका मिला. रविवार को शाहरुख खान ने उमंग फेस्टिवल 2022 में धूम मचाई. उन्होंने इवेंट में डांस परफॉर्मेंस देकर फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है.

Advertisement

शाहरुख खान का धमाल
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की डांस परफॉर्मेंस के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान ने स्टेज के किंग बनकर धमाकेदार वापसी की है. अपने डैपर लुक और चार्म से फैंस को इंप्रेस करने में किंग खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. शाहरुख खान ने उमंग 2022 में अपने फेमस गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के गानों पर किंग खान ने परफॉर्म किया. शाहरुख खान के फैंस की इन वीडियोज को देखने के बाद खुशी सातवें आसमान पर है. इवेंट में शाहरुख ने बाइक पर जबरदस्त एंट्री मारी थी.

सलमान खान ने राम चरण के घर बिताया समय, साउथ स्टार वेंकटेश संग दिया पोज 

Advertisement

शहनाज गिल का भी चला जादू
शहनाज ने कटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर डांस किया. शहनाज ने अनिल कपूर के साथ नाच पंजाबन गाने पर डांस कर रंग जमाया. अपने डांस परफॉर्मेंस से पहले शहनाज ने कहा- मैं पहली बार लाइव परफॉर्मेंस करने जा रही हूं आप लोगों के लिए. अच्छा लगे तो थैंक्यू. ना लगे तो फिर भी अच्छा बोलिए. शहनाज की स्टेज पर एनर्जी ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Shah Rukh Khan ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस को कहा शुक्रिया, यूजर्स ने पूछा- क्या ये डॉन 3 का लुक है?

इवेंट में कार्तिक आर्यन ने भी स्टेज पर धमाल मचाया. कार्तिक ने अपना स्वैग दिखाते हुए भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर डांस किया. इवेंट को टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सौम्या टंडन, दिव्यांका त्रिपाठी,  नेहा धूपिया समेत कई सितारों ने अटेंड किया था.

शहनाज और किंग खान की परफॉर्मेंस ने आपका भी दिल जीत लिया होगा.


 

Advertisement
Advertisement