शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' का टाइटल ट्रैक पिछले साल बहुत वायरल हुआ था. जामनगर में अंबानी परिवार के जश्न में भी शाहरुख खान ने इस डांस को किया. राधिका अनंत के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में किंग खान का झूमे जो पठान छा गया. इस हुक स्टेप को परफॉर्म करने में पैरों कीकाफी मूवमेंट लगती है. लेकिन ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि शाहरुख ने फिल्म में पहली बार घुटने की इंजरी के साथ ये स्टेप परफॉर्म किया था.
'पठान' के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने अब शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बात की है. किंग खान के वर्क एथिक और क्राफ्ट के प्रति डेडिकेशन की खूब तारीफ करते हुए बॉस्को ने बताया कि उन्होंने कितनी मुश्किल और दर्द में 'झूमे जो पठान' गाना शूट किया था.
'तू जो स्टेप देगा मैं वो करूंगा'
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में बॉस्को ने बताया कि शाहरुख कभी शिकायत नहीं करते. उन्होंने बताया कि शाहरुख ने 'पठान' एक शूट पर कहा था कि उनके 'टूटे घुटने या खराब बैक' की वजह से, उनके लिए काम आसान बनाने की कोई जरूरत नहीं है. बॉस्को ने कहा कि शाहरुख पूरी तरह सरेंडर कर देते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कोरियोग्राफर उन्हें प्रोटेक्ट कर लेंगे.
बॉस्को ने बताया, 'शाहरुख सर काम करने के मामले में बहुत कमाल हैं.' वो कहते हैं- भाई तू जो स्टेप देगा वो मैं करूंगा, तू ये देख ले कि वो मुझपर अच्छा लगेगा या नहीं.'
दर्द में काम करने पर भी शाहरुख ने नहीं की शिकायत
बॉस्को ने आगे बताया, 'उनका एक घुटना टूटा हुआ था, उनकी बैक बुरी हालत में थी. वो कभी शिकायत नहीं करते, कभी भी. यही उनकी खूबसूरती है. पठान में भी, जिस तरह वो आए, सड़कें (बहुत खराब थीं)... स्पेन में, आप सड़कें नहीं सही कर सकते. आपके पास जो है आपको उसी में काम चलाना पड़ता है, चाहे वो पत्थरों से भरी हों या उनमें फिसलन हो. लेकिन उन्होंने कभी शिकायात नहीं की, उन्हें पता है कि कोई न कोई उन्हें प्रोटेक्ट कर लेगा. वो सरेंडर कर देते हैं. उन्हें ये पता है कि उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए एक कोरियोग्राफर है.'
बॉस्को ने बताया कि शाहरुख चाहते तो बड़े आराम से सिंपल स्टेप्स मांग सकते थे, लेकिन वो 'झूमे जो पठान' केलिए वो उन्हीं स्टेप्स के साथ आगे बढ़े जो उन्हें 'झूमे जो पठान' के लिए दिए गए थे. उन्होंने आगे बताया, 'वो इस स्टेप से बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल नहीं थे क्योंकि उसमें घुटना बहुत इस्तेमाल होता है. लेकिन उन्होंने कहा- 'मेरी हालत की वजह से स्टेप मत बदलना आप वैसे ही कीजिए जैसे आप करना चाहते हैं और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. उन्हें सुपरस्टार बनाने के पीछे यही एनर्जी और एफर्ट है.'
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान' एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. फिल्म के गाने और डांस स्टेप्स को भी बहुत पसंद किया गया था.