scorecardresearch
 

Drugs case में जेल से रिहाई के बाद पहली बार NCB दफ्तर गए Aryan Khan, बेल की शर्तों का किया पालन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज (5 नवंबर) को एनसीबी दफ्तर गए. अपने घर मन्नत से एनीसीबी दफ्तर जाते हुए आर्यन खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. वे सफेद कलर की रेंज रोवर कार में घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकले.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCB दफ्तर में पेश हुए आर्यन खान
  • ड्रग्स केस में फंसे हैं आर्यन खान
  • 30 अक्टूबर को लौटे थे मन्नत

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी मशक्कत के बाद 28 अक्टूबर को ड्रग्स केस में जमानत मिली थी. फिर 2 दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को वे अपने घर मन्नत 28 दिन बाद लौटे थे. आर्यन खान को 14 शर्तों पर बेल मिली थी. इनमें से एक शर्त ये थी कि आर्यन खान को हर शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी.

Advertisement

एनसीबी दफ्तर हाजिरी लगाने गए आर्यन खान
इसी आदेश का पालन करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज (5 नवंबर) को एनसीबी दफ्तर गए. अपने घर मन्नत से एनीसीबी दफ्तर जाते हुए आर्यन खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. वे सफेद कलर की रेंज रोवर कार में घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकले. आर्यन खान के साथ एनसीबी दफ्तर में उनके वकील मानशिंदे भी मौजूद होंगे. आर्यन खान जेल से रिहा होने के बाद शुक्रवार को पहली बार एनसीबी दफ्तर गए हैं.

आर्यन खान

2 अक्टूबर को जब एनसीबी ने आर्यन खान को पकड़ा था, तब से 7 अक्टूबर तक स्टारकिड को एनसीबी की कस्टडी में रखा गया था. इसके बाद आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में रखने का ऑर्डर कोर्ट ने दिया था. फिर उन्हें आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया था. आर्यन खान को उनके वकील तीन बार कोशिश करने के बाद जमानत दिलवा पाए थे. मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट में उनकी बेल याचिका खारिज हुई थी. इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की गई. जहां से आर्यन खान को राहत मिली.

Advertisement

आर्यन खान के लिए शाहरुख-गौरी का खास रूटीन
आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए उनके पिता शाहरुख खान ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. आर्यन खान जब जेल में थे तब शाहरुख खान और गौरी खान के लिए एक-एक पल काटना बेहद मुश्किल हो गया था. करीबन 28 दिनों के बाद बेटे को घर पाकर वे काफी खुश हुए.

आर्यन खान को गुरुवार, 4 नवंबर को परिवार के साथ दिवाली मनाने का मौका मिला. खबरें हैं शाहरुख और गौरी बेटे की लाइफ को ट्रैक पर लाने की पूरी कोशिश में हैं. आर्यन की हेल्थ, न्यूट्रिशन, डाइट का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आर्यन को काउंसिंग दी जाएगी, ताकि वे ड्रग्स केस के ट्रॉमा से बाहर निकल सकें.


 

Advertisement
Advertisement