4 साल के ब्रेक के बाद 2023 में बड़े पर्दे पर लौटे सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'पठान' से धमाका कर दिया था. मगर शाहरुख का कद जिस फिल्म ने इंडियन सुपरस्टार्स में बहुत ऊंचा कर दिया, वो है 'जवान'. डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख की इस फिल्म ने जनता को शाहरुख का वो ग्रैंड मोमेंट दिया, जिसे लोग शायद ही कभी भूल पाएं.
वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने शाहरुख को एक ऐसे अवतार में पेश किया, जिसमें वो पर्दे पर कभी नहीं नजर आए थे. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी और आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'जवान' अब एक नया धमाका करने के लिए तैयार है.
जापान में होगा शाहरुख खान का जलवा
शाहरुख की फिल्म 'जवान' अब जापान के थिएटर्स में भी रिलीज होने जा रही है. सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल हैंडल से शाहरुख ने इस बात की जानकारी दी और अपनी 'जवान' का जापानी पोस्टर भी शेयर किया. ये फिल्म नवंबर में जापान के थिएटर्स में रिलीज होगी.
शाहरुख ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक कहानी न्याय की... बदले की... विलेन और हीरो की... एक कहानी जवानी की... आ रही है जापान के थिएटर्स में पहली बार! तो अब रह गया बस एक सवाल- रेडी?? वो फायर और एक्शन जिसे आप सबने बहुत प्यार दिया... जापान में उसका मास अराइवल हो रहा है! 'जवान' जापान की स्क्रीन्स पर 29 नवंबर, 2024 को.'
'पठान' भी हुई थी जापान में रिलीज
इससे पहले शाहरुख की 2023 की ब्लॉकबस्टर 'पठान' भी जापान के थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जापान में जमकर दर्शक मिले थे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की 'पठान' पहले वीकेंड में जापान के थिएटर्स से सबसे ज्यादा फुटफॉल जुटाने वाली इंडियन फिल्म थी.
शाहरुख की फिल्म को पहले वीकेंड में शाहरुख की 'जवान' का फुटफॉल 8870 था. इसने राम चरण की 'रंगस्थलम' (7210) के साथ ही, यश की KGF चैप्टर 1 (4120) और KGF चैप्टर 2 (3710) को पीछे छोड़ दिया था.
हालांकि, जापान में सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म आमिर खान की '3 इडियट्स' है. इस फिल्म ने 17 करोड़ जापानी येन (करीब 10 करोड़ भारतीय रुपये) का कलेक्शन किया था. ओवरऑल जापान में सबसे बड़ी इंडियन फिल्म जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR है, जिसने 234 करोड़ जापानी येन (लगभग 138 करोड़ भारतीय रुपये) कमाए थे.