
भारतीय सिनेमा फैन्स के दिलों पर आज जितने भी सुपरस्टार राज कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर की पहली फिल्म इस सदी के शुरू होने से पहले थिएटर्स में आ चुकी थीं. बल्कि इनमें से ज्यादातर को तो साल 2000 से पहले ही सुपरस्टार का तमगा मिल चुका था. इनमें बॉलीवुड की खान तिकड़ी- शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ-साथ साउथ के भी कई बड़े नाम हैं.
सिनेमा फैन्स की एक नहीं बल्कि पूरी दो पीढ़ियों ने साल दर साल अपने सुपरस्टार्स को उठते-गिरते और फिर से उठते देखा है. रजनीकांत का फैनडम तो तीन पीढ़ियों से चल रहा है. इसमें सबसे कूल बात ये थी कि पलटते कैलेंडर के साथ उम्र तो इन सुपरस्टार्स की भी बढ़ रही थी, लेकिन पर्दे पर ये जनता के लिए यंग ही बने रहे.
फैन्स को भी अपने सुपरस्टार्स की ये अदा पसंद आती रही क्योंकि पर्दे पर चिरयुवा दिखते ये सुपरस्टार्स, उम्रदराज होते फैन्स को पर्दे पर उसके यंग दिनों की याद दिलाती रही. मगर धीरे-धीरे ये स्टाइल पुराना हो गया. शायद वजह ये थी कि पर्दे पर एक्टर्स के किरदारों और उनकी रियल लाइफ के बीच उम्र का अंतर ज्यादा बढ़ने लगा. जैसे- 2009 में '3 इडियट्स' में कॉलेज बॉय बनकर आए आमिर खान, रियल लाइफ में 44 साल के थे!
पिछले कई साल से इस एक चीज के लिए सुपरस्टार्स की आलोचना भी होती रही. ऐसा नहीं है कि स्टार्स ने बड़े पर्दे पर अपनी रियल उम्र के किरदार करने की कोशिश नहीं की, मगर ऐसा हुआ बहुत कम. 2023 इस मामले में एक ताजापन लेकर आया. इस साल की सबसे बड़ी खासियत ही रही कि हमारे सुपरस्टार्स ने ऐसे किरदार निभाए, उनकी उनकी रियल लाइफ उम्र के हिसाब से ज्यादा सूटेबल थे.
शाहरुख खान
आखिरी बार 2018 में जब शाहरुख नजर आए थे, तो उनके किरदार की उम्र 30 साल की रेंज में नजर आ रही थी. लेकिन इस साल 58 साल के हो चुके शाहरुख 'जवान' में जब सफेद बाल दाढ़ी के साथ, सीनियर सिटिजन रोल में दिखे तो थिएटर्स में बवाल ही हो गया.
'जवान' में शाहरुख ने बाप-बेटे का डबल रोल किया, लेकिन सीनियर शाहरुख का क्रेज जनता में अलग ही लेवल पर पहुंच गया. विक्रम राठौर शाहरुख के करियर के सबसे कूल किरदारों में से एक है.
थलपति विजय
तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय, उम्र की हाफ सेंचुरी से बस कुछ महीने दूर हैं. लेकिन करियर के अधिकतर हिस्से में वो यंग-एक्शन स्टार ही रहे हैं. इस साल आई 'लियो' में विजय ने एक पिता का किरदार निभाया जो अपने बच्चों, अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. 'लियो' में विजय के किरदार का, सीनियर स्कूल में पढ़ रहा एक बेटा था. 49 साल के आदमी असल जिंदगी में लाइफ के इसी फेज में होते हैं.
सनी देओल
आज पिता के रोल में आ चुके तमाम लोगों की जवानी के फेवरेट एक्शन स्टार सनी देओल रहे हैं. खुद बॉलीवुड के सीन से थोड़े गायब से चल रहे सनी ने इस साल 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर दी. इस बार उनका आइकॉनिक किरदार तारा सिंह, अपने बेटे की लव स्टोरी को पूरा करने के लिए पाकिस्तान गया था. फिल्म में जब उनका बेटा दुश्मनों को अपने पिता का खौफ दिखाता है, तो थिएटर में बैठे 50 साल के दर्शक की जवानी का दौर फिर से पर्दे पर उतर आया.
सलमान खान
अपनी रियल उम्र से बहुत दूर के किरदार निभाने के लिए खूब आलोचना झेल चुके सलमान ने भी इस साल बड़े पर्दे पर अपनी रियल उम्र को मैच किया. शाहरुख की 'पठान' में कैमियो करने आए सलमान का किरदार टाइगर. रिटायरमेंट की बात कर रहा था. लेकिन दोनों एक्टर्स ने साथ में ये भी बात कही कि 'नए लड़के बात नहीं संभाल पाएंगे.' इस सीन में दोनों एक्टर्स ने अपनी रियल उम्र को जिस तरह बड़े पर्दे पर इशारा किया, वो इस साल के फेवरेट सिनेमाई मोमेंट्स में से एक है.
रजनीकांत
73 साल के रजनीकांत पर्दे पर अपने एक्शन के लिए ही जाने जाते हैं. उनके किरदार हमेशा 30-40 के बीच की उम्र के, एक्शन करने वाले हीरो ही रहे. बीते सालों में पा रंजीत की फिल्म 'काला' शायद पहली कोशिश थी, जहां रजनीकांत का किरदार अपनी रियल उम्र के करीब था. लेकिन इस साल 600 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली 'जेलर' में लोगों ने रजनीकांत को बहुत पसंद किया.
वजह ये थी कि इस बार रजनी का किरदार पूरी तरह उनकी रियल उम्र के करीब था. पुलिस की नौकरी से रिटायर हो चुका ये किरदार स्क्रीन पर अपने पोते के साथ खेलता कूदता नजर आ रहा था. लेकिन जब परिवार पर बात आई, तो उसने दिखाया कि भले कई साल बीत गए हों, मगर उसका पुलिसिया दिमाग अब भी उसी स्पीड से चलता है.
ऐसा नहीं है कि किरदार के हिसाब से इन सुपरस्टार्स का यंग दिखना कोई गलत चीज है. या फैन्स को इनका यंग दिखते रहना बुरा लगता हो. लेकिन पर्दे पर जवान दिखते रहने के जादू से ज्यादा असरदार शायद ये है कि उम्र भले बढ़ गई हो, लेकिन हमारा जलवा आज भी वैसा ही है. स्क्रीन पर इससे ज्यादा कूल चीज और क्या होगी!