scorecardresearch
 

लंबे समय बाद साथ दिखे Shah Rukh Khan-Gauri Khan, मैरून आउटफिट में किया ट्विन, Video

शाहरुख और गौरी खान लंबे समय बाद एक ब्रांड के विज्ञापन में साथ नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन को गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों को मैरून आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है. दोनों साथ में बैठकर टीवी देख रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement
X
गौरी खान, शाहरुख खान
गौरी खान, शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख-गौरी ने किया ट्विन
  • लंबे समय बाद दिखे साथ
  • किसी ट्रीट से कम नहीं दोनों का वीडियो

शाहरुख खान और गौरी खान की बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. शाहरुख अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं तो गौरी खुद एक्टर के दिल में. शाहरुख और गौरी को फिल्मों में साथ देखने की इच्छा कई फैंस की रही है. लेकिन इसे पूरा करने के लिए कपल ने हमेशा से विज्ञापनों का सहारा लिया है. अब एक बार फिर शाहरुख खान और गौरी खान एक विज्ञापन में साथ नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

शाहरुख-गौरी ने किया ट्विन

शाहरुख और गौरी खान लंबे समय बाद एक ब्रांड के विज्ञापन में साथ नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन को गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों को मैरून आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है. दोनों साथ में बैठकर टीवी देख रहे हैं और समय को एन्जॉय कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

Shah Rukh Khan की Pathan का शूट फिर हुआ पोस्टपोन, जानें क्या है वजह?

वीडियो में शाहरुख कहते हैं- वाह, स्टार की तरह उभर रहे हैं. इसको कहते हैं बढ़िया एंट्री. इसपर गौरी जवाब देती हैं- तुम भी इसे मैच नहीं कर सकते. शाहरुख पहले मुंह बनाते हैं, फिर मुस्कुराते हुए गौरी की बात पर सहमति जताते हैं. जाहिर है कपल को साथ में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. 

Advertisement

जब शाहरुख खान के नाम पर‍ मिला डिस्काउंट, वायरल हुआ किंग खान से जुड़ा किस्सा

बेटे पर लगा था बड़ा आरोप

इससे पहले भी शाहरुख खान और गौरी खान साथ में कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं. साल 2021 कपल के लिए काफी मुश्किल बीता है. उनके बड़े बेटे आर्यन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथों पकड़े जाने के बाद जेल में थे. आर्यन का नाम मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज ड्रग्स केस में आया था. इसके बाद गौरी और शाहरुख बेहद परेशान थे. दोनों ने बेटे को वापस घर लाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. अब आर्यन खान घर वापस आ गए हैं. ऐसे शाहरुख और उनके परिवार ने नई शुरुआत की है. 

 

Advertisement
Advertisement