scorecardresearch
 

वैष्णो देवी के बाद शिरडी पहुंचे शाहरुख खान, बेटी सुहाना खान संग किए साईं बाबा के दर्शन

पहले वैष्णो देवी अब शिरडी...शाहरुख खान भगवान के दर जाते दिख रहे हैं. एक्टर आशीर्वाद पाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. शिरडी साईं बाबा का धाम है. शाहरुख का वीडियो सामने आया जहां कड़ी सिक्योरिटी के बीच एक्टर मंदिर परिसर में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बेटी सुहाना खान, और मैनेजर पूजा डडलानी भी रहीं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, सुहाना खान
शाहरुख खान, सुहाना खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने जा पहुंचे हैं. एक्टर के साथ इस दौरान उनकी लाडली बेटा सुहाना खान भी थीं. कुछ ही दिनों में शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है, एक्टर मन्नत मांगने बाबा के दर जा पहुंचे. 

Advertisement

शाहरुख ने लिया आशीर्वाद

पहले वैष्णो देवी अब शिरडी...शाहरुख खान भगवान के दर जाते दिख रहे हैं. एक्टर आशीर्वाद पाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. शिरडी साईं बाबा का धाम है. शाहरुख का वीडियो सामने आया जहां कड़ी सिक्योरिटी के बीच एक्टर मंदिर परिसर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टाफ से बातें भी की. 

एक्टर बेहद कूल लुक में दिखे. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक शर्ट मैच की थी. साथ ही कैप भी पहना था. उनके साथ बेटी सुहाना खान भी थीं, जो नीले रंग के सूट सलवार में बेहद सिंपल और प्यारी लग रही थीं. वहीं साथ में मैनेजर पूजा डडलानी भी मौजूद रहीं. शाहरुख को वहां देख फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए. अपने फेवरेट एक्टर को देख लोग खुशी से चिल्लाने लगे. इससे पहले शाहरुख कटरा, वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे थे. इसी साल शाहरुख वैष्णो देवी के तीन बार दर्शन कर चुके हैं. वो पठान और जवान की रिलीज के पहले भी प्रार्थना करने गए थे. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by India Today (@indiatoday)

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख की डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को राजू हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तापसी पन्नू. विक्की कौशल, बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म विदेश जाकर बेहतर जिंदगी जीने की चाह रखने वाले भारतीयों पर है, जो गैर-कानूनी तरीके से इस सफर को तय करते हैं. शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली ये तीसरी फिल्म है. पठान और जवान को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. दोनों ही फिल्म 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी थीं. 

वहीं सुहाना की हाल ही में द आर्चीज फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इस फिल्म को काफी मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुहाना के साथ अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहुजा., वेदांग रैना और अदिति डॉट भी हैं. कॉमिक कैरेक्टर पर बेस्ड दि आर्चीज 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement