scorecardresearch
 

शाहरुख 57 की उम्र में कर रहे एक्शन फिल्म, बोले- पहले कोई एक्शन देता नहीं था, अब बना हूं माचो

2023 की शुरुआत शाहरुख खान के एक्शन अवतार के साथ होने वाली है. जनवरी में रिलीज के लिए तैयार 'पठान' उनकी कमबैक फिल्म है और अपने 30 साल लम्बे करियर में शाहरुख पहली बार ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखने वाले हैं. 57 की उम्र में एक्शन हीरो बनने जा रहे शाहरुख ने बताया कि इससे पहले कोई उन्हें ऐसी फिल्म ही नहीं दे रहा था.

Advertisement
X
'पठान' में शाहरुख खान
'पठान' में शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बड़ी स्क्रीन पर वापसी का इंतजार जनता को बेसब्री से है. आखिरी बार 2018 में बड़े पर्दे पर हीरो बने शाहरुख अब सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में नजर आने वाले हैं. 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि शाहरुख अपने करियर में पहली बार इस तरह की विस्फोटक एक्शन वाली फिल्म कर रहे हैं. 

Advertisement

'पठान' अकेली फिल्म नहीं है जिसमें शाहरुख का एक्शन अवतार नजर आने वाला है. अगले साल 2 जून को रिलीज हो रही 'जवान' में भी वो तूफानी एक्शन करते दिखेंगे. अपने 30 साल से ज्यादा लम्बे करियर में शाहरुख ने कई तरह के रोल किए हैं मगर 2023 वो पहला साल होगा जब शाहरुख एकदम धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे. 57 की उम्र में एक्शन हीरो बनने जा रहे शाहरुख ने अब एक नई बातचीत में बताया है कि वो हमेशा से एक्शन करना चाहते थे. लेकिन उनके पास ऐसा एक्शन भरा ऑफर आने में थोड़ा ज्यादा समय लग गया. 

कोई ऑफर नहीं कर रहा था एक्शन फिल्म
शाहरुख गुरुवार को सऊदी अरब में रेड सी फेस्टिवल अटेंड कर रहे थे, जहां उनकी आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. 'पठान' के बारे में डेडलाइन से बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि वो एक्शन फिल्में क्यों करना चाहते हैं. 'मैंने कभी एक्शन फिल्म नहीं की. मैंने बहुत प्यारी लव स्टोरीज कीं, मैंने कुछ सोशल ड्रामा किए, मैंने कुछ नेगेटिव रोल भी किए, लेकिन एक्शन के लिए कोई मुझे नहीं लेना चाहता था' बॉलीवुड हंगामा ने शाहरुख की बातचीत के हवाले से बताया. 

Advertisement

शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं 57 साल का हूं और मुझे लगा कि अगले कुछ साल मुझे एक्शन फिल्में करनी चाहिए, मुझे मिशन इम्पॉसिबल टाइप की फिल्में करनी हैं. मैं ओवर द टॉप एक्शन फिल्में करना चाहता हूं.' 

शाहरुख हमेशा बनना चाहते थे एक्शन हीरो 
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि जब उनकी उम्र 20s में थी, तभी से वो एक्शन करना चाहते थे, लेकिन अब 50s में भी वो एक्शन एन्जॉय कर रहे हैं. शाहरुख ने कहा, 'मुझे मजा आया. एक्शन करना बहुत मजेदार है. ये थोड़ा लेट जरूर है. 57 साल की उम्र में मैं माचो और सॉलिड बना हूं और इसे अच्छे से करने की कोशिश कर रहा हूं. सिद्धार्थ (पठान के डायरेक्टर) और पूरी एक्शन टीम ने बहुत मेहनत की है. उम्मीद है ये काम करेगा.' 

शाहरुख फैन्स के लिए 2023 बहुत खास होने वाला है. 'पठान' के बाद शाहरुख, धमाकेदार तमिल हिट्स बनाने वाले डायरेक्टर एटली के साथ 'जवान' लेकर आएंगे. और साल के अंत में '3 इडियट्स' बनाने वाले राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement