scorecardresearch
 

जब बॉलीवुड छोड़कर जाने को तैयार थे शाहरुख खान, फ्लाइट कराई बुक, बोले- मैं बेस्ट एक्टर नहीं...

शाहरुख ने कहा, “जब मैं सेट पर आया तो मुझे लगा कि मैं सबसे अच्छा अभिनेता हूं. मैं बहुत आत्मविश्वास में था और फिर मुझे एहसास हुआ कि सेट पर हर कोई मुझसे बेहतर अभिनय कर रहा था.

Advertisement
X
बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे शाहरुख खान
बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे शाहरुख खान

शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांस किंग और ग्रेट एक्टर माने जाते हैं. उनके जैसा स्टारडम पाने की चाहत हर एक्टर में होती है. उनकी पॉपुलैरिटी दूर दूर तक फैली है. लेकिन एक वक्त था शाहरुख बॉलीवुड से नाता तोड़ लेना चाहते थे, वो अपने इंडस्ट्री से क्विट करना चाहते थे. शाहरुख ने रिवील किया कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही एक्टिंग छोड़ दिया था, क्योंकि सेट पर बाकी एक्टर्स को देखकर उन्हें एहसास हुआ कि वो बेस्ट एक्टर नहीं हैं.

Advertisement

क्विट करना चाहते थे शाहरुख

दिल्ली में ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान से पूछा गया कि उनके प्रोफेशन के बारे में कौन सी ऐसी बात है जो उन्हें हैरान करती है. और क्या कुछ ऐसा है जो उन्होंने सोचा था कि ये अलग होगा? किंग खान ने याद करते हुए बताया कि जब वो पहली बार सेट पर आए थे, तो उन्हें लगा कि वो सबसे अच्छे एक्टर हैं. हालांकि, उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ा जब उन्होंने महसूस किया कि सेट पर हर कोई उनसे बेहतर एक्टिंग कर रहा था.

शाहरुख ने कहा, “जब मैं सेट पर आया तो मुझे लगा कि मैं सबसे अच्छा अभिनेता हूं. मैं बहुत आत्मविश्वास में था और फिर मुझे एहसास हुआ कि सेट पर हर कोई मुझसे बेहतर अभिनय कर रहा था. मैंने दिल्ली वापस जाने के लिए पहली फ्लाइट ली और मुझे याद है, एक इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस हुआ करती थी जो 25% सस्ती हुआ करती थी. क्योंकि मैं दूसरी फ्लाइट का खर्च नहीं उठा सकता था, तो मैं एयरपोर्ट गया, टिकट खरीदा और घर जाना चाहता था. क्योंकि मुझे एहसास हुआ था कि मैं बहुत बुरा अभिनेता हूं.”

Advertisement

अपनी ही क्लिप्स देख हुए शर्मिंदा

उन्होंने आगे कहा, "मैंने क्लिप्स देखी थी, मैं पूरी तरह से गलत दिख रहा था. अगर आप असल दुनिया में नहीं रहे हैं, तो आपको लगता है कि आप सबसे अच्छे हैं. हर बार जब मैं कुछ नया सीख रहा हूं, तो मुझे एहसास हो रहा है कि मैं कितना बुरा हूं. यही बात मुझे एक्टिंग के बारे में हैरान करती है. कभी-कभी मैं कोई पुरानी फिल्म देखता हूं और सोचता हूं कि मैं इसे और बेहतर कैसे नहीं कर सकता था?" 

शाहरुख ने कहा कि अपने करियर के 35 सालों में, हर बार जब वो सेट पर जाते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि एक्टिंग के बारे में जानने और सीखने के लिए कितना कुछ है.

वर्कफ्रंट पर, शाहरुख खान ने ‘मुफासा द लायन किंग’ के हिंदी एडिशन में मुफासा के कैरेक्टर को अपनी आवाज दी है. उनके बेटे आर्यन खान ने सिम्बा के कैरेक्टर को आवाज दी है, जबकि अबराम यंग मुफासा की आवाज के रूप में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. मुफासा फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. वहीं शाहरुख खान सुजॉय घोष की फिल्म ‘किंग’ में भी अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement