25 मई को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर का 50वां जन्मदिन था. अब 50वें जन्मदिन को लेकर ग्रैंड सेलिब्रेशन तो बनता है, जो कि हुआ भी. करण जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री फ्रेंड्स का जमावड़ा लगा. मगर इस पार्टी में उनके बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान नहीं पहुंचे थे. उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई. खान परिवार से गौरी खान और आर्यन खान पहुंचे थे. लेकिन कहानी में ट्विस्ट है.
करण की पार्टी में मौजूद थे शाहरुख खान?
अब कैसे शाहरुख खान अपने जिगरी दोस्त के बिग बैश बर्थडे को मिस कर सकते हैं. किंग खान इस पार्टी का हिस्सा बने थे लेकिन ट्विस्ट के साथ. इंडिया टुडे डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान करण जौहर की पार्टी में मौजूद थे. इंसाइडर ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहरुख खान यशराज स्टूडियो (पार्टी प्लेस) में अलग एंट्रेस से पहुंचे थे. शाहरुख खान ने प्राइवेट एंट्री मारी थी. वे पैपराजी को अवॉइड करना चाहते थे. इससे पहले किंग खान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में भी क्लिक होने से बचे थे.
करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्त
शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती सालों पुरानी है. किंग खान की फैमिली संग भी करण जौहर के अच्छे रिलेशन हैं. करण जौहर एक्टर को अपना लकी चार्म मानते हैं. करण जौहर की कई सुपरहिट फिल्मों में शाहरुख खान लीड हीरो प्ले कर चुके हैं. वाकई में दोनों की दोस्ती फ्रेंडशिप गोल्स देती है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
5 साल के गैप के बाद शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. अगले साल उनकी अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज होगी. इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी. पठान के बाद शाहरुख खान डायरेक्टर राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे. मूवी में किंग खान के साथ तापसी पन्नू पहली बार काम करेंगी. शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फिल्ममेकर Atlee की मूवी भी शामिल है. इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
(Input- Nirali Kanabar)