scorecardresearch
 

शाहरुख की इस आदत से तंग आकर गौरी ने किया था ब्रेकअप, फिर यूं हुआ पैचअप

शादी से पहले गौरी का नाम गौरी छिब्बर था और उनका जन्म एक पंजाबी हिंदू फैमिली में हुआ था. गौरी की शाहरुख से पहली मुलाकात साल 1984 में दिल्ली में हुई थी. जानें दोनों की लव स्टोरी के बारे में.

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान और गौरी खान

सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय प्रेम कहानियों में से एक है. गुरुवार को गौरी अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. शादी से पहले गौरी का नाम गौरी छिब्बर था और उनका जन्म एक पंजाबी हिंदू फैमिली में हुआ था. गौरी की शाहरुख से पहली मुलाकात साल 1984 में दिल्ली में हुई थी.

Advertisement

जब दोनों मिले तब शाहरुख कोई सुपरस्टार नहीं थे. बल्कि तब तो उन्होंने अपना करियर शुरू भी नहीं किया था. उस वक्त शाहरुख खान की आर्थिक हालत खास नहीं थी और गौरी एक अपर मिडिल क्लास फैमिली से थीं. दोनों की शादी में काफी मुश्किलें हुई थीं लेकिन दोनों का प्यार आखिरकार मुकम्मल हो गया.

हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक वक्त शाहरुख खान और गौरी खान के बीच झगड़ा भी हो गया था. गौरी शाहरुख खान से इतनी नाराज हो गई थीं कि उन्होंने शाहरुख खान से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. दरअसल शाहरुख खान को गौरी का दूसरों से बात करना और बाल खोलकर रहना पसंद नहीं था.

जब अक्सा बीच पर मिले शाहरुख गौरी

शाहरुख खान की यही रोका-टोकी गौरी को पसंद नहीं थी और एक दिन तंग आकर उन्होंने शाहरुख से बात करना बंद करने का फैसला कर लिया. गौरी ने शाहरुख खान का फोन उठाना बंद कर दिया था और वह मुंबई चली आई थीं. हालांकि शाहरुख का उनके प्रति प्यार ऐसा था कि वह भी उनके पीछे-पीछे मुंबई आ गए. दोनों की अक्सा बीच पर मुलाकात हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement