बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बड़े पर्दे पर अपनी जोरदार वापसी के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. अगले साल शाहरुख की तीन बड़ी फिल्में थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही हैं. जहां जनवरी में सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी स्पाई एक्शन थ्रिलर 'पठान' रिलीज होनी है, वहीं साल के बीच में शाहरुख और डायरेक्टर एटली का जोरदार प्रोजेक्ट 'जवान' भी पर्दे पर होगा.
पिछले लगभग एक महीने से शाहरुख अपने इस जोरदार प्रोजेक्ट के लिए चेन्नई में शूट कर रहे थे. अब शाहरुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जो बता रहा है कि 'जवान' का चेन्नई शिड्यूल निपट रहा है. अपने ट्वीट में शाहरुख ने बताया कि चेन्नई में शूट के उनके ये 30 दिन कितने बेहतरीन रहे और साउथ फिल्मों के बड़े स्टार्स के साथ उन्हें कितना मजा आया. उन्होंने ये भी बताया कि 'जवान' के सेट पर खुद 'थलाईवर' रजनीकांत उनसे मिलने पहुंचे थे और थलपति विजय ने उन्हें बहुत स्वाद खाना खिलाया.
शाहरुख को याद आया चिकन 65
शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, 'क्या धमाकेदार 30 दिन बीते टीम RCE(रेड चिलीज एंटरटेनमेंट)! थलाईवर ने हमारे सेट पर दर्शन दिए... नयनतारा के साथ फिल्म देखी, अनिरुद्ध रविचंदर के साथ पार्टी की, विजय सेतुपति के साथ गहरी चर्चा हुई और थलपति विजय ने मुझे बहुत स्वाद खाना खिलाया. मेहमान नवाजी के लिए शुक्रिया डायरेक्टर एटली और प्रिया, अब मुझे चिकन 65 की रेसिपी सीखनी पड़ेगी.'
विजय से मुलाकात हुई कन्फर्म
पिछले दिनों खबर आई थी कि थलपति विजय 'जवान' में कैमियो करने वाले हैं. हाल ही में ये भी रिपोर्ट्स आईं कि विजय की अगली फिल्म के सेट पर शाहरुख और एटली ने उनसे मुलाकात की है. शाहरुख के ट्वीट से ये तो कन्फर्म है कि दोनों की मुलाकात बहुत अच्छी रही. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'जवान' में विजय का कैमियो स्क्रीन पर दिखता है या नहीं.
शाहरुख की आने वाली तीनों फिल्मों के लिए लोग इंतजार तो बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इनमें से 'जवान' के लिए जनता की एक्साइटमेंट खास तौर पर बढ़ी हुई है. इसकी वजह है कि साउथ के डायरेक्टर्स अपने हीरो को एक खास सुपर धांसू अवतार में पेश करते हैं और उनमें भी एटली को इस मामले में मास्टर माना जाता है.
ऐसे में एटली के विजन के साथ शाहरुख का रॉ-एक्शन अवतार कितना स्क्रीनतोड़ लगेगा इसकी एक बहुत छोटी सी झलक फैन्स ने 'जवान' के अनाउन्समेंट वीडियो में देखी थी. ऊपर से फिल्म में शाहरुख के साथ बहुत जबरदस्त कास्ट होने वाली है, जिसमें साउथ फिल्मों के कुछ बेहद पॉपुलरऔर टैलेंटेड नाम हैं. जहां जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा हैं, वहीं फिल्म में चलें के किरदार के लिए दमदार एक्टर विजय सेतुपति का नाम रिपोर्ट्स में सामने आया है.
इस जोरदार कास्टिंग के साथ अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक फिल्म को और दमदार बनाएगा. 'जवान' 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी और तब तक फैन्स टकटकी लगाए फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.