scorecardresearch
 

अमिताभ ने कन्फर्म की शाहरुख-सुहाना की फिल्म में अभिषेक की एंट्री? फिल्म में विलेन का रोल करेंगे जूनियर बच्चन

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल करते नजर आएंगे. अभी जनता इस खबर के पक्के होने का वेट कर ही रही है, लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन के पिता, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने माहौल बना दिया है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सुहाना खान
अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सुहाना खान

पिछले साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' से हिट्स की हैट्रिक लगाई थी. चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे शाहरुख के इस कारनामे को हिंदी सिनेमा का सबसे जोरदार कमबैक कहा गया. शाहरुख की इस धुआंधार कामयाबी को उनके फैन्स ने भी जमकर सेलिब्रेट किया और अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार किया जा रहा है. 

Advertisement

शाहरुख ने अभी तक ऑफिशियली अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इस तरह की बड़ी पुख्ता रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसका टाइटल फिलहाल 'किंग' बताया गया है. अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक ऐसी खबर है जो फैन्स की एक्साइटमेंट और भी ऊपर ले जाएगी. 

'किंग' में हुई विलेन की एंट्री 
सोमवार को ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि शाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल करते नजर आएंगे. अभी जनता इस खबर के पक्के होने का वेट कर ही रही है, लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन के पिता, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने माहौल बना दिया है. 

एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, 'किंग' में अभिषेक के विलेन बनने की जानकारी शेयर करते हुए एक्साइटमेंट भरा पोस्ट किया. अमिताभ ने इस पोस्ट पर रियेक्ट किया और लिखा, 'ऑल द बेस्ट अभिषेक... अब वक्त आ चुका है!' शाहरुख, अभिषेक या 'किंग' से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने ऑफिशियली अभी तक फिल्म को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन बेटे से जुड़ी खबर पर अमिताभ बच्चन की एक्साइटमेंट को लोग, खबर पक्की होने का ठप्पा समझ रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख का भी 'इनडायरेक्ट' कन्फर्मेशन 
मई में शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक नया वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 'असोका' फिल्म में अपने डायरेक्टर रहे संतोष सिवान की तारीफ कर रहे थे. वैसे तो शाहरुख, फिल्म में संतोष के साथ काम करने के बारे में बात कर रहे थे, मगर उनके तेज नजर वाले फैन्स ने कुछ और भी नोटिस कर लिया. 

शाहरुख जिस सोफे पर बैठे थे, उसके बगल में टेबल पर एक स्पाइरल बुक रखी थी, जिसपर लिखा था 'किंग'. शाहरुख फैन्स के इस वीडियो को शेयर करते हुए ये डिकोड किया कि टेबल पर 'किंग' की स्क्रिप्ट थी और ये फिल्म का अनऑफिशियल कन्फर्मेशन है. 

रिपोर्ट्स में कई महीने पहले से आता रहा है कि 'किंग' एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जिसमें शाहरुख और सुहाना दोनों जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे. बताया गया कि सुहाना इसके लिए खास ट्रेनिंग ले रही हैं. अब फैन्स के नजरें 'किंग' के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करती रहेंगी, लेकिन फिल्म को अभिषेक बच्चन के विलेन बनने की खबर से फिल्म के लिए माहौल तो अभी से बन रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement