कोविड-19 के चलते देशभर में हुई तालाबंदी ने कई महीनों तक लोगों को अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया. जब लॉकडाउन खुला तो भी कोविड खत्म नहीं हुआ था, अतः लोगों को बिलकुल नए ढंग से जिंदगी जीने के लिए अभ्यस्त होना पड़ा. शादियों और फंक्शन्स में 50 से ज्यादा लोगों का नहीं होना, जीने के इस नए अंदाज का ही एक हिस्सा था.
हालांकि ऐसा लगता है कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कोरोना काल में जीने का ये नियम आने से पहले ही इस रूल के तहत चीजें कर चुकी थीं. बुधवार को शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सिर्फ 50 लोगों ने अटेंड किया था उससे बहुत पहले जब इसे एक नियम बना दिया गया.
मीरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी लाइफ के स्पेशल मोमेंट्स को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फोटो में मीरा पिंक कलर का लहंगा पहने हुए ब्लश करती नजर आ रही हैं. इस फोटो में मीरा काफी खूबसूरत लग रही हैं और अपने गर्ल गैंग के साथ वह काफी कमाल की लग रही हैं.
तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने लिखा, "50 लोग, तब जब ये कोई नियम नहीं था." मालूम हो कि जून 2015 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों अब दो बच्चों के माता पिता हैं. मीशा कपूर के बाद उनके बेटे जैन कपूर का जन्म हुआ था. दोनों की आनंद कारज सेरिमनी में उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शरीक हुए थे.
ये भी पढ़ें-