scorecardresearch
 

Karan Johar 50th birthday party में करीना के पति -एक्स BF ने पहने एक जैसे कपड़े, कौन लगा हैंडसम?

करण जौहर के ग्रैंड बर्थडे बैश में सभी सेलेब्स अल्ट्रा ग्लैम लुक में दिखाई दिए. लेकिन बीटाउन स्टार्स के सिजलिंग और ग्लैमरस लुक्स के बीच करीना कपूर के पति सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का सिमिलर लुक चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement
X
 शाहिद कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, मीरा कपूर
शाहिद कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, मीरा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर की पार्टी में एक जैसे लुक में दिखे सैफ-शाहिद
  • सिल्वर ड्रेस में गॉर्जियस लगीं करीना

...भई ये तो कमाल ही हो गया है. करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश में करीना कपूर के पति सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर काफी सिमिलर लुक में नजर आए. पार्टी में सैफ और शाहिद का एक जैसा लुक भले ही एक इत्तेफाक है, लेकिन है तो ये कमाल की बात. क्यों सही कहा ना हमनें?

Advertisement

करण की पार्टी में सिमिलर लुक में पहुंचे शाहिद-सैफ

करण जौहर के ग्रैंड बर्थडे बैश में सभी सेलेब्स अल्ट्रा ग्लैम लुक में दिखाई दिए. सभी स्टार्स के लुक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन बीटाउन स्टार्स के सिजलिंग और ग्लैमरस लुक्स के बीच करीना कपूर के पति सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का सिमिलर लुक चर्चा में बना हुआ है. 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं. शाहिद व्हाइट ब्लेजर, व्हाइट शर्ट, ब्लैक ट्राउजर में डैपर लग रहे हैं. उन्होंने ब्लैक बो लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है.

यहां देखें शाहिद का लुक....

अगर आप सैफ अली खाम के लुक पर नजर डालेंगे तो वो भी ब्लैक ट्राउजर, व्हाइट शर्ट, ब्लैक बो और ब्लेजर में दिखाई दे रहे हैं. दोनों का लुक और स्टाइल हूबहू एक जैसा है, सिर्फ ब्लेजर का डिजाइन थोड़ा सा अलग है.

Advertisement

यहां देखें सैफ का लुक...

 

जब करीना कपूर खान के एक्स बॉयफ्रेंड और पति एक ही पार्टी में एक जैसे लुक में पहुंचे, तो चर्चा होनी तो बनती है ना...? सैफ और शाहिद की बात करें तो दोनों ही अपने-अपने पार्टनर संग पार्टी में पहुंचे. सैफ-करीना संग और शाहिद-मीरा संग खास अंदाज में नजर आए. दोनों ही कपल का अंदाज शानदार था. 

हमने तो आपको सैफ और शाहिद के लुक की खास बात बता दी है. अब आप बताइए इस आउटफिट में कौन आपको ज्यादा पसंद आया?
 

 

Advertisement
Advertisement